पुर्वोत्तर और असम (चिकन नेक) को भारत से काटने की दी थी धमकी
दिल्ली। भारत के विरुद्ध प्रलाप करने हुए दंगों में भूमिका निभाने वाले देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम को फिलहाल दिल्ली की हाईकोर्ट ने जमानत दें दी है लेकिन इसके खिलाफ अन्य कई मामले होने के चलते जेल से रिहाई नहीं मिलने वाली।
बुधवार को दिल्ली उच्चन्यायालय ने 2020 के दिल्ली दंगों के एक मामले में शरजील इमाम को ज़मानत दें दी, ये वही शरजील है जिसने वर्ष 2019 में जामिया में एक भाषण के दौरान भारत के चिकन नेक अर्थात पुर्वोत्तर के राज्यों सहित असम की भारत से काट देने की बात कही थी। शरजील को भारत विरोधी गतिविधि के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
शरजील ने ये बाते 13 दिसंबर वर्ष 2019 में जामिया मिलिया इस्लामिया में तो 16 दिसम्बर को यहीं बातें अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कही थी, इन्ही मामलों के साथ दिल्ली दंगों में संलिप्तता के आरोपों पर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 28 जनवरी को शरजील को हिरासत में लिया था