आजमगढ। अपने आप को भाजपा के नेता बताने वाले एक ठग ने नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ लोगों से 27 लाख रूप्ये ठग लिए, काम न होने पर पीडितो ने पुलिस की शरण ली जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जाचं आरम्भ कर दी है।
प्रकरण उत्तरप्रदेश के आजमगढ जिले का है आरोप है कि यहां के श्यामसुन्दर चैहान ने अपने को भाजपा का नेता बताते हुए गौरीशंकर नाम के व्यक्ति और उनके रिश्तेदारों से 27 लाख रूप्ये ठग लिए।
एसपी अनुराग आर्य को दिये प्रार्थना पत्र में गौरीशंकर ने बताया है कि नगर कोतवाली अन्तर्गत शेखपुरा गावं के निवासी श्यामसुन्दर चैहान और उसके भाई सौरभ चैहान जो कि अपने को भाजपा का नेता बताते है ने उनसे तथा उनके रिश्तेदारों से कुल 27 लाख रूप्ये ठग लिए है। गौरीशंकर ने बताया कि चैहान ने उनके बेटे की नौकरी शिक्षा विभाग में लगवाने की बात कही थी जिसके लिए उनहोनेें 15 लाख की मांग की थी, चैहान को उन्होनें नगद दो लाख रूप्ये तथा अपने मकान के कागज दे दिये थे जो पैसे देने के बाद वापस करने को कहा था।
काफी समय हो जाने के बाद नौकरी न लगी तो पैसा वापस करने की बात हुयी जिस पर चैहान ने मकान के पेपर तो वापस कर दिये लेकिन पैसे नही दिये साथ ही फर्जी मुकदमें में फसाने की धमकी भी दी। कुछ समय बात पता चला कि श्याम सुन्दर चैहान ने उनके दो रिश्तेदारों से भी नौकरी के नाम पर एक से सात लाख तो दूसरे से 18 लाख रूप्ये ठग लिऐ है।
यहां ये भी बताना आवश्यक है कि आरोपी श्यामसुन्दर के विरूद्व पहले से ही वाराणसी और बलिया में धोखाधडी के कई मामले दर्ज है।