ननद ने भी भेंट किया महल जैसा बंगला
मुम्बई। भारत ही नहीं अन्र्तराष्ट्ीय स्तर पर एक खास मुकाम रखने वाले उघोगपति के बेटे की शादी पर बहू को उसकी सास ने करोडों का हार उपहार में देकर सास बहू के रिश्तों को एक खास मुकाम किया इतना ही नहीं बहू को उसकी ननद ने भी महलों जैसा बंगला उपहार में देकर अपने रिश्ते को मजबूत किया।
जी हां अभी हाल में ही सम्पन्न हुए भारत के प्रसिद्व उघागपति मुकेश अंम्बानी के पुत्र आकाश अम्बानी और श्लोका मेहता की इस हाईप्रोफाइल शादी अपने अन्य कारणों के अतिरिक्त इस बात के लिए भी चर्चा का विषय बनी रही कि श्लोका मेहता की सास और मुकेश अम्बानी की पत्नी नीता अम्बानी ने श्लोका को मूहं दिखाई में 300 करोड का हीरो का हार भेंट में दिया। इतना ही नहीं श्लोका की ननद ईशा अम्बानी ने भी अपनी मां के नक्शे कदम पर चलते हुए अपनी भाभी को एक महलों जैसा बंगला उपहार में दिया।
बताते चलें कि विगत 9 मार्च को सम्पन्न हुए इस शादी में फिल्म जगत, देश और विदेशों के बडे उघोगपतियों सहित खेल और राजनीति से जूउे कई बडे नामचीनों ने हिस्सा लिया था।