हरदोई। लम्बे समय से पेट दर्द की शिकायत से परेशान एक व्यक्ति जब डाक्टरों के पास पहुचा और डाक्टरों ने आपरेशन कर देखा तो उनके होश उड गये।
बताते चलें कि हरदोई निवासी शरीफ अली को पिछले काफी समय से पेट दर्द की शिकायत रहती थी, उन्हें लगता था कि हार्निया की समस्या है जिसके इलाज के लिए उन्होनें एक निजी चिकित्सालय की शरण ली जहां डाक्टरो ने परेशानी का पता लगाने के लिए कई टेस्ट किये जिनके परिणाम में जो सामने आया उसे देख डाक्टरों के भी होश उड गये, हुआ यूं कि किये गये टेस्ट में उन्हें दिखाई दिया कि शरीफ अली के पेट में महिलाओं में होने वाला गर्भाशय स्थित है जिसे उन्होनें आपरेशन कर बाहर निकाल दिया।
डाक्टरों ने बताया कि इस समस्या को पर्सिस्टेंट म्यूलरियन डक्ट सिंड्ोम कहा जाता है यह समस्या बहुत ही असामान्य होती है और बहुत ही कम मरीजों में पायी जाती है।