साठ वर्ष पुरानी मस्जिद भी है शामिल, इस्लामिक संगठन पर भी लगा प्रतिबन्ध
जर्मनी। विदेशी आतंकी संगठन से सम्बन्ध के आरोपों के चलते पिछले दिनों जर्मनी सरकार ने देश की चार बड़ी मस्जिदों पर ताला लगा दिया साठ ही एक इस्लामी संगठन को भी प्रतिबंधित कर दिया है, सरकार में आतंरिक मामलों के मंत्री ने इस सम्बन्ध में की गई कार्यवाही से अबगत कराया।
जर्मनी के आतंरिक मामलों के मंत्री नैंसी फैजर द्वारा जारी बयान में बताया गया है की जर्मनी पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में देश की प्रमुख चार सिया मस्जिदों को बंद कर दिया गया है इसमें साठ वर्ष पुरानी वह मस्जिद भी शामिल है जिसे नीली मस्जिद खा जाता है, उन्होंने ये भी बताया की ये कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि इन सिया मस्जिदों का सम्बन्ध ईरान के प्रोक्सी संगठन हिज़बुल्लाह के साठ दिखाई दिया है।
इस कार्यवाही में जर्मन पुलिस ने 50 से भी ज्यादा जगहों पर छापेमारी की जिसमे मस्जिदों पर तालाबंदी के साथ ही इस्लामिक सेंटर हैम्बर्ग नाम के संगठन पर भी प्रतिबन्ध लगाया गया है। संगठन पर आरोप है की ये जर्मनी में कट्टरवाद को बढ़ावा देने के साथ यहूदी विरोध की भावनाओं को भी भड़का रहा है।
वहीं जर्मनी की इस कार्यवाही और आरोप पर ईरान ने जर्मन राजदूत को बुलाकर ईरान पर लगे आरोपों पर विरोध जताते हुए कहा है की ये कार्यवाही इस्लामीफोबिया और अब्राहमिक शिक्षाओं के साथ टकराव का स्पष्ट उदाहरण हैं।