ब्लैक मेल कर महिला से वसूले 30 लाख, बेटी के भी धर्मपरिवर्तन पर कर रहा था काम
हापुड़। एक तरफ सरकार पहचान को छुपाकर व्यवसाय करने वालों पर सख़्ती कर रहीं है तो दूसरी ओर पहचान छुपाकर किसी की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले सरकार को चुनौती देते नज़र आ रहे हैं, पहचान छुपाकर महिला से दोस्ती गांठने, बलात्कार, धर्मपरिवर्तन तथा ब्लैकमेल करने के साथ महिला की नाबालिग बेटी का भी धर्मपरिवर्तन कराये जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है।
मामला मुंबई और हापुड़ से जुडा है, आरोप है की यहाँ के वसीम नाम के व्यक्ति ने अपने को राहुल बताकर महिला का शोषण किया है। मामले की शुरुआत वर्ष 2015 से होती है ज़ब महिला विधवा हो जाती है और उसकी मुलाक़ात सोशल मीडिया के माध्यम से एक व्यक्ति से होती है जो अपने आप को राहुल बताता है, आरोप है की वसीम महिला के घर आने जाने लगता है और एक दिन बहाने से उसे होटल ले जाता है जहाँ नशे की दवा देकर महिला का बलात्कार करता है और उसका वीडियो बना लेता है, वीडियो के माध्यम से महिला को ब्लैकमेल कर उससे 30 लाख की वसूली भी करता है फिर महिला का धर्मपरिवर्तन करा उससे जबरिया निकाह भी करता है।
बताया जाता है वसीम इसके बाद हापुड़ भाग जाता है, महिला भी हापुड़ पहुँचती है जहाँ वह वसीम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराती है, पीड़िता का कहना ये भी है की वसीम ने उसकी नाबालिग बेटी के आधार में भी जबरन मुस्लिम नाम और धर्म इस्लाम लिखा दिया है।
मामले पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वसीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और मामले की जाँच शुरू कर दी है।