गोंडा। 27 जुलाई पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि पर जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कालेज के बगल छेदी पुरवा में तालीमी बेदारी सेंटर पर बच्चो के द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि पेश की गई।
तालीमी बेदारी गोंडा यूनिट सेंटर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सेंटर इंचार्ज अशफाक शाह ने बच्चो से कहा कि श्री कलाम के जीवन से प्रेरणा लेते हुए शिक्षा के क्षेत्र में भागीदार बन देश में अपना स्थान निर्धारित कर देश सेवा का मार्ग चुने। तालीमी बेदारी समाज की मुख्य धारा से कटे हुए गरीब, निराश्रित, एवम आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो में शिक्षा की अलख जगाने के लिए पूरे देश में कार्य कर रही है।तालीमी बेदारी के द्वारा विगत 8 वर्षों से समाज से कट चुके मजदूर वर्ग के बच्चो को मुफ्त में बुनियादी शिक्षा स्थापित सेंटरों के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।