गोण्डा। कोतवाली देहात क्षेत्र के पड़री गांव के पास सोमवार देर शाम को कार की टक्कर से टेम्पो चालक सहित तीन लोग घायल हो गए।टक्कर होने के बाद आस पास के लोग पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कालेज लाया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में टेम्पो चालक ने दम तोड़ दिया जबकि उसकी भांजी व उसका दो वर्षीय बेटे को मामूली चोटें होने पर इलाज के बाद घर भेज दिया।
खरगूपुर थाना क्षेत्र के राम नगर झिंना निवासी 40 वर्षीय शिव कुमार पुत्र महादेव और उसकी भांजी जनक नन्दनी व उसका दो दिन वर्षीय बेटे को टेम्पो संख्या यू पी 43 ए टी 9048 लेकर जा रहा था तभी बलरामपुर रोड स्थित पड़री गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार संख्या यू पी 42 बी एन 8977 ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के रिश्तेदार ठाकुर प्रसाद ने बताया कि वह सेमरा दम्मन कालोनी स्थित अपने बहन के घर पर कई वर्षो से रहते थे और टेम्पो चलाकर गुजर बसर कर रहा था।उसने बताया कि गांव की जमीन बेच दिया था। शाम को टेम्पो में भांजी और दो वर्ष के लड़के को टेम्पो में बिठाकर जा रहा था तभी यह घटना हुई है। घटना के बाद से बहन और उसकी बेटी का रो रोकर बुरा हाल है।
You must be logged in to post a comment.