आका के हुक्म पर सात बच्चों का पीना था खून, चढ़ गया पुलिस के हत्थे
दिल्ली। देश की राजधानी में एक नरपिशाच सामने आया है जिसमे अपनी ताकत बढ़ाने के लिए अपने आका के हुक्म पर एक दो वर्ष के बच्चे को मारा और उसका खून पिया, हालांकि बच्चे का शव मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी की पहचान करने के साथ उसे गिरफ्तार भी कर लिया है, पूरे प्रकरण में सबसे खास बात तो ये है की आरोपी नरपिशाच नाबालिग है।
आज के आधुनिक युग में चौकानें वाली ये घटना आनंद पर्वत क्षेत्र का है, पुलिस के अनुसार 20 जुलाई को क्षेत्र का एक दो वर्षीय बच्चा गायब हो गया था जिसकी लाश अगले दिन अजीबोगरीब हालत में एक प्रयोग में न आने वाले शौचालय से बरामद हुई, बच्चे के पेट, चेहरे पर कटाव के निशान थे, चेहरे पर लगे रंग ये प्रकरण किसी तांत्रिक क्रिया से जुडा लग रहा था।
घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ मुखबिरों को भी एक्टिव किया गया जिसमे एक लड़का संदिग्ध दिखा जिसे पश्चिमी दिल्ली के जखीरा क्षेत्र से पकड़ा गया। सख़्ती से पूछताक्ष में उसने जो बाते बताई उन्हें सुनकर सभी के होश उड़ गए।
17 वर्षीय नाबालिग आरोपी लड़के न बताया की अभी उसे 6और बच्चों का खून पीना है, इसका हुक्म आका ने दिया है, आका ने कहा है की यदि वह ऐसा कर लेता है तो वह असीमित शक्तियों का मालिक बन जायेगा। इसीलिए उसने इस बच्चे का पहले तो अपहरण किया फिर उसे झाड़ियों में ले गया जहाँ अपने दांतों से काटकर बच्चे का खून पिया फिर उसे शौचालय में छोड़ दिया।