अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

इमरजेंसी में मारपीट, तीमारदारों ने अभद्रता के साथ फार्मासिस्ट पर उठाया था हाथ, वीडियो वायरल

मेडिकल कालेज प्रधानाचार्य ने जांच के दिए आदेश, तीन सदस्यीय समिति करेगी जांच

गोंडा। मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में मरीज और कर्मचारियों के बीच हुए मारपीट मामले का वीडियो वायरल होने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जहां एक तरफ मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं, वही इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष के द्वारा घटना के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

जानकारी के अनुसार घटना बीते सोमवार रात्रि करीब 10:15 बजे की है। जब चिकित्सालय की इमरजेंसी में इलाज कराने आए मरीज के तीमारदारों वा कर्मचारियों के बीच इलाज में जल्दी किए जाने को लेकर कहासुनी और फिर मारपीट की घटना का मामला प्रकाश में आया।

कोतवाली नगर के स्टेशन रोड निवासी सरताज अहमद अपने भाई के साथ हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत के चलते इलाज कराने पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि भीड़ अधिक होने के चलते चिकित्सक एवम कर्मचारी पहले से किसी अन्य मरीज की सेवा में लगे हुए थे। इसी बीच सरताज के साथ आए अन्य लोगों ने जल्दी देखने वा इलाज के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया। इस पर उनसे संयम बनाए रखने को कहा गया और समय देने की बात कही गई। इसी बात से नाराज होकर साथ आए लोगों ने पहले अभद्रता की फिर फरमासिष्ट पर हाथ उठा दिया। इसी बात के चलते दोनो पक्षों के बीच मारपीट हुई। घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों के बीच मौखिक सुलह समझौता करा कर में को शांत कर दिया। लेकिन इसी बीच किसी ने घटना का वीडियो बना लिया जिसे आज सुबह वायरल कर दिया गया। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

जांच के आदेश जारी:- प्रधानाचार्य डॉक्टर धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने

मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने से जब इस घटना के संबंध जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि प्रकरण उनके संज्ञान में आया है। जिसकी जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। वैसे अभी तक किसी भी पक्ष के द्वारा लिखित रूप में कोई शिकायत उन्हें प्राप्त नहीं हुई है। वायरल वीडियो एक पक्षीय नजर आता है। जिसके लिए जांच आवश्यक है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन कर दिया गया है। इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए समिति गहनता से समस्त बिंदुओं की जांच पड़ताल करने के बाद अपनी रिपोर्ट तीन दिन में प्रेषित करेगी। जो भी इस घटना में दोषी पाया जाएगा इसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: