अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

अस्पताल मारपीट में नाटकीय मोड़, कोतवाल बता रहे हुई सुलह तो मरीज कर रहा एस पी से शिकायत

कोतवाली पुलिस पर सांठ गांठ का लगाया आरोप

गोंडा। बीते सोमवार की रात्रि में मेडिकल कालेज के इमरजेंसी रूम में मरीज और चिकित्सालय कर्मियों के बीच हुए मारपीट मामले के वायरल वीडियो प्रकरण ने अब माया मोड़ ले लिया है। अभी तक जहां इस मामले में दोनो पक्षों के बीच मौखिक रूप में सुलह समझौता कर लिए जाने की बात सामने आ रही थी, उस पर अब विराम लग गया है।
इस मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक को नगर कोतवाली पुलिस पर यह आरोप लगाते हुए कि पुलिस ने अस्पताल कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर मामले को दबाने के लिए जबरन सादे कागज पर हस्ताक्षर कराकर कार्यवाही किए बगैर ही उसे कोतवाली से भगा दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए है।

दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार मरीज नबी अहमद पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी न्यू इंदिरा नगर कालोनी रानी पुरवा कोतवाली नगर ने कहा है कि सोमवार 05 अगस्त की रात्रि करीब 10:30 बजे वह अपने भाई सद्दाम के साथ बीपी की शिकायत के चलते इलाज के लिए गया था। जहां इलाज करने की बात को लेकर डॉक्टर और कर्मचारी भड़क उठे गालियां देते हुए वे उन्हें वा इसके भाई को मारने पीटने लगे । वे लोग उन्हें एक अन्य कमरे में ले गए और बंधक बना कर रखा । रात्रि करीब 12:00 बजे जब कोतवाली पुलिस वहां पहुंची तो उनके सुपुर्द किया। इस बारे में उनके तरफ से तहरीर दी गई किंतु पुलिस ने सुबह आने की बात कह कर चोटिल भाई को रात्रि में घर भेज दिया। सुबहं जब थाने पर वह गया तो डॉक्टर के साथ मिल कर उससे सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिया और सुलह सुलह किये जाने की बात कह कर घर भेज दिया। पुलिस की इस एक पक्षीय कार्यवाही से आहत होकर वह पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंचा था।

इस बारे में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जयसवाल ने बताया की पीड़ित जन सुनवाई के दौरान आया था। जन सुनवाई में रोजाना 150 से 200 के करीब शिकायते प्राप्त होती है। लेकिन इस प्रकरण में जांच के निर्देश संबंधित पुलिस स्टेशन को दिए गए है।

वहीं घटना के संबंध में नगर कोतवाल मनोज पाठक का कहना है कि प्रकरण उनके संज्ञान में है। इस मामले में दोनो पक्षों के बीच सुलह समझौता किया जा चुका है। अब इस प्रकरण का पटाक्षेप हो चुका है। यदि अन्य कोई आदेश अधिकारियों को द्वारा उन्हें प्राप्त होता है तो आगे की कार्यवाही की जाएगी।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: