उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

जे आर, एस आर चिकित्सकों ने दिया धरना, सुरक्षा को लेकर रखी अपनी मांग

गोंडा। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को सुबह 09:00 बजे मेडिकल कालेज के एस आर, जे आर डॉक्टरों ने जहां चिकित्सालय के मुख्य द्वार में बने हाल में अपना धरना प्रारंभ कर दिया। वहीं चिकित्सालय प्रशासन ने विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए पीएमएस संघ के अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों से आपातकालीन हालत में मरीजों के हित को देखते हुए ओपीडी संभालने के लिए तैयार रहने को कहा है।

धरने पर बैठे डॉक्टरों की प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द कोलकाता मेडिकल कालेज की ट्रेनी डॉक्टर के साथ किए गए जघन्य अपराध के लिए दोषियों को फांसी हो, और उनके घर वालों के साथ न्याय किया जाए। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज के जिला चिकित्सालय में आए दिन डॉक्टर्स और मरीजों के बीच हो रही अभद्रता और मारपीट के चलते डॉक्टर्स के बीच असुरक्षा की भावना घर कर गई है। चिकित्सालय में कार्यरत डॉक्टर्स विशेष रूप से महिला डॉक्टर्स के बीच भय व्याप्त है। असुरक्षित माहौल के बीच महिला डॉक्टर्स रात्रि ड्यूटी करने से कतरा रही है। ऐसे में सभी एस आर, जे आर डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल से मिल कर अपनी सुरक्षा के लिए एक पुलिस चौकी की स्थापना चिकित्सालय के प्रांगण में ही करने और प्रत्येक डॉक्टर्स के ओपीडी में एक सुरक्षा कर्मी के तैनाती की मांग लिखित रूप में की है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: