मरीजों की सेवा और।ओपीडी पर नही पड़ेगा कोई फर्क
गोण्डा। एस आर, जे आर डॉक्टरों के धरने पर बैठने के संबंध में मेडिकल कालेज के अधीक्षक डॉक्टर एम डबलू खान से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि समस्त रेजिडेंट डॉक्टर्स धरने पर बैठे हैं। उनके इस शांतिपूर्ण कार्यक्रम से मेडिकल कालेज चिकित्सालय की ओपीडी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। समस्त डॉक्टरों को कहा गया है कि वे इंडोर भर्ती मरीजों को राउंड के दौरान अटेंड करेंगे। आपातकालीन काल पर बुलाए जाने पर वे उपस्थित रहेंगे।
आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सालय में तैनात पी एम एस डॉक्टरों को ओपीडी ड्यूटी संभालने के लिए वार्ड वाइज ड्यूटी रोस्टर बना दिया गया है। इससे आने वाले आउटडोर मरीजों को देखने में कोई बाधा नहीं होगी। डॉक्टर्स की मांग है कि चिकित्सालय के अंदर ही पुलिस चौकी बनाई जाए। इसके लिए मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल ने जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक से वार्ता की है शीघ्र ही इस समस्या का हल निकलेगा।