अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

ग़ज़ब है पुलिस का खेल, 3 लाख को बना दिया 47 हज़ार, जुआरियों से जब्त रकम में किया गोलमाल

मीडिया का न होता दखल तो पूरी रकम लेते डकार

गोण्डा। पुलिस कैसे कैसे कारनामें करती है इससे देश का शायद ही कोई व्यक्ति अनजान होगा, कुछ ऐसे ही एक कारनामें को जिले की पुलिस ने विगत सोमवार को अंजाम दिया, वैसे तो पुलिस कुछ और खेल खेलना चाहती थी लेकिन मामले में मीडिया का दखल हो जाने से उसे अपने बढ़ते कदम वापस लेने पड़े।

मामला नगर के पाण्डेय बाजार पुलिस चौकी का है, पुलिस को सुचना मिली की चौकी क्षेत्र में एक स्थान पर बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है, आनन फ़ानन में पुलिस ने जुए के अड्डे पर दबिश दी और मौक़े से तीन लाख रूपये जब्त कर बिना किसी को हिरासत में लिए मोके से वापस आ गईं।

पुलिस की दबिश की जानकारी कुछ मीडियाकार्मियों को हो गईं जिस पर ज़ब पाण्डेय बाजार पुलिस चौकी प्रभारी बृजेश गुप्त से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने अपने को छुट्टी पर होने की बात बताते हुए कहा की अभी जानकारी कर बता रहे हैं।

काफ़ी देर प्रतीक्षा के बाद श्री गुप्त द्वारा संपर्क न किये जाने पर पुनः ज़ब उन्हें फोन किया गया तब भी उन्होंने अभी थोड़ी देर बाद बताये जाने की बात कहते हुए फोन काट दिया। असली खेल तो इन दो फोन काल्स के दौरान हुआ, दबिश में मात्र रकम लेकर वापस गईं पुलिस मीडिया का फोन आने के बाद फिर से हरकत में आई और जुए के अड्डे पर एक बार फिर पहुंची और वहां से कुछ लोगो को हिरासत में ले लिया।

इतना ही स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौक़े से लगभग तीन लाख रूपये जब्त किये थे लेकिन इस विषय में कोतवाल नगर के अनुसार लगभग 47000 रूपये बरामद किये गए हैं।

मामले में स्पष्ट है की पाण्डेय बाजार पुलिस जुआरियों को अभयदान देने और जुए में मिले पूरे रुपयों को डकारने के प्रयास में थी, यदि ऐसा नहीं था तो पहली दबिश में ही जुआरियों को हिरासत में क्यों नहीं लिया गया, फिलहाल 3 लाख को 47000 बनाने का कारनामा तो पाण्डेय बाजार पुलिस ने कर ही दिया है जिसके लिए उनके साथ ही पूरी गोण्डा पुलिस बधाई की पात्र है।

 

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: