अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

स्वयं सहायता समूह बने भ्रस्टाचार का अड्डा, आंगनबाडी सहायिका ने लगाए गंभीर आरोप

सीडीपीओ को दिए गए जांच और कार्यवाई के निर्देश

कर्नलगंज (गोण्डा)। तहसील व विकासखण्ड कर्नलगंज के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र कन्जेमऊ प्रथम की सहायिका ने डीएम के जनता दर्शन में शिकायती पत्र देकर आरती देवी अध्यक्ष गुलाब स्वयं सहायता समूह के द्वारा खाद्यान्न/ड्राई राशन दिलाये जाने और प्रकरण की जांच करके उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

महाशक्ति देवी सहायिका आंगनबाड़ी केन्द्र कन्जेमऊ प्रथम ने जिलाधिकारी गोंडा के जनता दर्शन में दिये गये शिकायती पत्र में कहा है कि आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकत्री स्वर्गीय सरस्वती देवी का स्वर्गवास हो जाने के कारण कार्यकत्री का प्रभार उसे सौंपा गया है। उसके केन्द्र से सम्बन्धित खाद्यान्न ड्राई राशन दाल, तेल, दलिया का उठान मई माह 2024 से आरती देवी अध्यक्ष गुलाब स्वयं सहायता समूह कन्जेमऊ के द्वारा किया जा रहा है। आरती देवी के द्वारा 22 महीने का राशन परियोजना कार्यालय से उठान करने के बाद कुछ अपने चहेते अपात्र लोगों को राशन दिलवाकर ड्राई राशन गबन करने का दबाव उसके ऊपर बनाया जाता है,जिससे अनावश्यक विवाद उत्पन्न होता है।

कई बार आरती देवी से ड्राई राशन उठान करने के बाद शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा गया लेकिन उन्होंने राशन देने से इन्कार कर दिया जिससे राशन वितरण करने में व्यवधान उत्पन्न होता है। इस महीने में भी सितम्बर माह में आरती देवी द्वारा मेरे केन्द्र से सम्बन्धित ड्राई राशन का उठान किया गया लेकिन आज तक उसको उपलब्ध नहीं कराया है। जिसके कारण आज तक सितम्बर माह में उठाये गये राशन का वितरण लाभर्थियों में नहीं हो पाया है।

इसी के साथ यह भी कहा गया है कि उनके केन्द्र से सम्बन्धित ड्राई राशन उन्हें शीघ्र प्राप्त कराते हुए भविष्य में गुलाब स्वयं सहायता समूह के स्थान पर किसी अन्य समूह को नामित किया जाना अति आवश्यक है जिससे लाभार्थियों को राशन वितरण में अनावश्यक विलम्ब न हो। उन्होंने उपरोक्त संपूर्ण तथ्यों पर गहनता से विचार करते हुये उचित आदेश देने की मांग की है। मामले में प्रभारी अधिकारी ने सीडीपीओ कर्नलगंज को प्रकरण की जांच करके कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

Leave a Reply

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: