मरीजों को एक्सरे फोटो मोबाइल में लेने से मिलेगा छुटकारा
महीनों से चल रहीं समस्या का हुआ निदान
गोण्डा। मरीजों को उनके मोबाइल फोन में एक्सरे फोटो लेने और उसी आधार पर चिकित्सा कराने की बड़ी समस्या पर मेडिकल कालेज प्रशासन ने त्वरित निर्णय लेते हुए शनिवार से फ़िल्म उपलब्ध होने की बात कहीं है।
ज्ञात हो की पिछले लगभग दो महीने से चिकित्सालय में एक्सरे फ़िल्म समाप्त हो गईं थी, होना तो ये चाहिए था की फ़िल्म समाप्त होने से पूर्व ही फ़िल्म की नई खेप उपलब्ध हो जानी चाहिए लेकिन किन्ही कारणोंवश फ़िल्म की अनुपलब्धता के चलते मरीजों को एक्सरे की फोटो अपने मोबाइल में लेनी पडती थी और उसी के आधार पर अपनी चिकित्सा करानी पडती थी।
इस व्यवस्था में सबसे बड़ी परेशानी उन मरीजों को होती थी जिनके पास पुरानी की पैड वाली मोबाइल होती थी या मोबाइल ही नहीं होती थी, मरीजों की अनवरत चली आ रहीं समस्या पर ज़ब एक्सरे टेक्निशियन अशोक सिंह से बात की गईं तो उन्होंने बताया इंडेंट भेजा गया है उम्मीद है जल्द ही फ़िल्म उपलब्ध हो जाएगी।
वहीं चिकित्सालय प्रबंधक डा0 अनिल वर्मा ने बताया की फ़िल्म की अनुपलब्धता से मरीजों को होने वाली परेशानी से प्रशासन पूरी तरह अवगत है, फ़िल्म उपलब्ध कराने की सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, शनिवार की सुबह मरीजों को फ़िल्म मिलने लगेगी, वहीं मेडिकल कालेज प्रिंसिपल धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने भी बताया की फ़िल्म शुक्रवार की शाम तक चिकित्सालय में उपलब्ध हो जाएगी।