उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

आयुक्त के हस्तक्षेप से पीड़ित को वापस मिली ज़मीन, दबंग ने किया था कब्ज़ा

अधिवक्ता पंकज दीक्षित का प्रयास रहा सराहनीय

गोण्डा। मंडलायुक्त देवीपाटन से पीड़ित देवी प्रसाद ने विगत 19 नवम्बर को व्यक्तिगत रूप से मिलकर शिकायती पत्र दिया कि उसकी ज़मीन को विपक्षी हनुमान आदि ने अवैध तरीक़े से क़ब्ज़ा कर लिया था जिस पर सीमांकन का प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया था जिसमें समस्त जाँच पड़ताल व कार्यवाही करने के उपरांत उपजिलाधिकारी कर्नलगंज ने पथर नसब की कार्यवाही करते हुए सीमांकन किए जाने का आदेश पारित किया जिस पर राजस्व अधिकारियों ने आदेश के अनुपालन में पथर नसब करते हुय सीमांकन कार्यवाही पूर्ण किया,जिसे अवैध क़ब्ज़ेदार हनुमान एवं उनके गुर्गो ने नष्ट कर पुनः अवैध क़ब्ज़ा कर लिया।

दबंग हनुमान के इस कृत्य की शिकायत पीड़ित ने उपजिलाधिकारी से की जिस पर उपजिलाधिकारी के आदेश से हनुमान आदि के ख़िलाफ़ सीमांकन नष्ट किए जाने के आरोप में स्थानीय थाने पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया और पुलिस ने शांति भंग के आशंका में चालान कर दिया लेकिन अवैध क़ब्ज़ेदार को उपजिलाधिकारी के यहाँ से शांति भंग के मामले में जमानत भी मिल गईं, ज़मानत कराकर लौटने ओर दबंगों ने अपने साथियों से साथ पीड़ित देवी प्रसाद के घर में जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी व धारदार हथियार लेकर घुस गये और पूरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया जिसने 6 लोगो को गंभीर चोटे आयी और घर का सामान तोड़ फोड़डाला,और दुबारा खेत के किनारे जाने पर जान से मार डालने की धमकी दी।

इस मामले में भी हनुमान आदि के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ जिसमे उन्हें जमानत नहीं मिल पाई। इसी क्रम में पीड़ित देवी प्रसाद ने मंडलायुक्त देवीपाटन के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करके आपबीती बताई जिस पर आयुक्त ने तत्काल ज़िलाधिकारी, अपर आयुक्त तथा उपजिलाधिकारी कर्नलगंज से वार्ता कर मौक़े पर पुलिस फ़ोर्स, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल इत्यादि को फ़ोर्स सहित भेजकर अवैध क़ब्ज़ेदारो द्वारा पूर्व में नष्ट किए सीमांकन चिन्ह को पुनः चिन्हित कराते हुए पीड़ित को क़ब्ज़ा दिलाया गया।

पीड़ित को न्याय दिलाने के लिय पैरबी जिले के फायरब्रांड वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज दीक्षित द्वारा की गई I

पीड़ित देवी प्रसाद ने न्याय मिलने पर आयुक्त एवं ज़िलाधिकारी को कोटि कोटि धन्यवाद एवं बधाई देते हुए न्याय मिलने का पूरा श्रेय अपने अधिवक्ता एडवोकेट पंकज दीक्षित को दिया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: