पुलिस ने पैसे दिला मामले का किया पटाक्षेप
हरदोई। मात्र दस रूपए के लिए भी कोई पुलिस को बुला सकता है, शायद ही पहले किसी ने ऐसा किया हो लेकिन इस दिव्यांग दुकानदार ने ऐसा कर सबको हैरान कर दिया, हालांकि आई पुलिस ने दिव्यांग दुकानदार को पैसे दिलाकर मामले को शांत कर दिया।
अपने आप में हैरानी भरा ये मामला जिले के सांडी थांनांतर्गत ग्राम भंडारी का है यहाँ का निवासी जीतेन्द्र दिव्यांग है और गाँव में ही परचून की दुकान करता है, गाँव के ही संजय ने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व जीतेन्द्र से 10₹ का गुटखा उधार लिया था जिसके पैसे उसने आजतक जीतेन्द्र को नहीं दिए थे।
बताया जाता है बार बार मांगने के बाद भी ज़ब संजय ने पैसे नहीं दिए तो अजिज़ आकर शनिवार को डायल 112 पर शिकायत कर दी, शिकायत पर पहुंची पुलिस ने संजय से जीतेन्द्र को 10₹ दिलाकर मामले को शांत कराया।
ये अनोखा मामला गाँव वाले चटखारे लेकर एक दूसरे को सुना रहे हैं।