लखनऊ ! सरोजनी नगर ब्लाक लखनऊ के इस वर्ष सेवानिवृत हुए नौ शिक्षकों का विदाई समारोह सर्वजन हिताय संरक्षण समिति की बेसिक शिक्षा इकाई ने आयोजित किया ।
वर्ष 2019 में रिज़वान वहीद फ़ारूकी , लक्ष्मी शुक्ला , राजकुमार सिंह , स्वामी दयाल , चन्द्रावती , माधुरी शुक्ला , सुशीला अवस्थी , पुष्पलता चौरसिया , आशा श्रीवास्तव शिक्षक और शिक्षिका प्राथमिक और पूर्वमाध्यमिक स्कूलों से सेवानिवृत हुए । समारोह में उपस्थित सभी सेवानिवृत शिक्षकों ने अपने शिक्षण अनुभव सांझा किए तथा आने वाली शिक्षक पीढ़ी को ईमानदारी और मेहनत से खुशी मन से शिक्षण कार्य करते हुए शिक्षा का उजियाला फैलाने का आश्वाशन लिया ।
कार्यक्रम में सर्वजन हिताय संरक्षण समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे, संस्थापक सदस्य ह्रदय नरायण उपाध्यक्ष तथा चन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री , जयकेश त्रिपाठी सहित ब्लॉक समन्वयक गीता वर्मा , मनीषा बाजपेई , विनोद गुप्ता , सीमा मिश्रा सहित जूनियर शिक्षक संघ सरोजनीनगर अध्यक्ष रेखा शुक्ला, सदस्य ऊषा त्रिपाठी , रश्मि खरे उपस्थित रही ।
शिक्षक सर्वजन हिताय संरक्षण समिति के कोर कमेटी के सहयोगी के तौर पर रीना त्रिपाठी , अनिल सिंह , सुमन दुबे , रश्मि प्रधान ,निशा सिंह , मधु बाजपेई , रजनी पाण्डेय ,प्रतिमा अवस्थी , सुष्मिता सिंह , मृदुल मौर्या , हेमलता , नीतू , प्रीति , रमेश शुक्ला सहित अन्य सरोजनीनगर ब्लॉक शिक्षक गण विदाई समारोह में उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षकों को अपने सेवा काल में निष्कलंक वा गरिमामय शिक्षण हेतु शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया ।
You must be logged in to post a comment.