उत्तर प्रदेश गोंडा राजनीति लाइफस्टाइल

जिला नहीं पूरे प्रदेश के नेता थे पण्डित सिंह :- माताप्रसाद पाण्डेय

मेरे पिता के समर्थक ही मेरी पूँजी-सूरज सिंह

स्मृतिशेष पण्डित सिंह की जन्म-जयन्ती पर खूब बरसे श्रद्धा के फूल 

हजारों समर्थकों के हुजूम ने अपने महबूब नेता को यादकर श्रद्धासुमन अर्पित किया ।

गोण्डा। समाजवादी पार्टी के कद्दावार नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री “स्मृतिशेष विनोद कुमार पण्डित सिंह” के जन्म-जयन्ती समारोह कार्यक्रम में कड़ाके की ठण्ड के बावजूद हजारों समर्थकों ने उन्हें याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किया । मंगलवार को होटल सूरज कॉन्टिनेंटल में आयोजित अमरत्व परम्परा के तहत आयोजित कार्यक्रम में मशहूर अवधी गायिका नेहा सिंह राठौर, इन्डियन आइडियल गर्ल राधा श्रीवास्तव, भोजपुरी बाल कलाकार आर्यन बाबू के अलावा सुवंश मिलेनियम पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।

जन्म-जयन्ती कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता विरोधी दल “माता प्रसाद पाण्डेय” ने स्मृतिशेष पण्डित सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि पण्डित सिंह जिले के ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के नेता थे उनकी कार्यशैली और बोलने के अंदाज से लोग प्रभावित होते थे उनके न रहने पर पार्टी को बहुत बड़ा नुक्सान पहुंचा है, उन्होंने कहा कि पण्डित सिंह ने मण्डल में समाजवादी पार्टी को बेहद मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया, उनके न रहने पर जिसे संभालना हम सबकी जिम्मेदारी है।

इस मोके पर कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सपा नेता सूरज सिंह नेता विरोधी दल को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया, इस मौके पर पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह, राकेश कुमार वर्मा पूर्व मंत्री, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय, पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे, डॉ० अभिषेक सिंह, पूर्व एम०एल०सी० रणविजय सिंह, पूर्व एम०एल०सी० महफूज खां, जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन, संजय विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख महेश सिंह पूर्व प्रमुख नरेंद्र सिंह एवं डॉ अभिषेक सिंह चंदू ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: