अपराध मध्य प्रदेश स्वास्थ्य

अपनी ही जूनियर को डाक्टर ने बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Written by Vaarta Desk

बैक परीक्षा परीक्षा देने पहुंची थी पीड़िता, दोनों थे पहले से परिचित 

ग्वालियर(मध्यप्रदेश)। आमतौर पर चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगो को सभ्य संस्कारवान माना जाता है लेकिन लगातार सामने आ रही घटनाओं ने लोगों में ये भ्रम तोड़ दिया है, ऐसी ही घटना ग्वालियर से भी सामने आई है जिसमे एक सीनियर डाक्टर ने अपनी सहयोगियों जूनियर महिला डाक्टर को अपनी हवस का शिकार बना डाला है हालांकि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी डाक्टर को हिरासत में लेकर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

अपने आप में शर्मनाक ये घटना प्रदेश के ग्वालियर जनपद का है, जानकारी के अनुसार पीड़िता प्रदेश के दतिया में एम बी बी एस की पढ़ाई कर रही है, फ़ाइनल वर्ष में उसका बैक आ गया था जिसकी परीक्षा के लिए वह ग्वालियर आई हुई थी। बताया जाता है आरोपी डाक्टर भी इसी परीक्षा में शामिल था। घटना मेडिकल कालेज के बॉयज हॉस्टल में घटी।

आरोपी डाक्टर संजय और पीड़िता में पहले से ही जानपहचान थी, परीक्षा के बस डाक्टर संजय ने पीड़िता को फोनकर मिलने के लिए बुलाया, जानपहचान होने के चलते पीड़िता बिना किसी संकोच के डाक्टर संजय से मिलने बॉयज हॉस्टल पहुँच गईं। पीड़िता को ये नहीं पता था की जिस हॉस्टल में उसे बुलाया गया है वह पिछले काफ़ी वर्षो से बंद है।

बंद पड़े हॉस्टल के सूनसान होने का फायदा उठाते हुए डाक्टर संजय ने पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बना डाला, वहाँ उसकी चीख पुकार सुनने वाला भी कोई नहीं था। डाक्टर संजय की पकड़ से छूटने के बाद पुलिस के पास पहुंची पीड़िता ने मामले की शिकायत की जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी डाक्टर को हिरासत में ले लिया।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: