उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

मतदान के प्रति छात्राओं ने चलाया जागरूकता अभियान

गोण्डा। शनिवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी. जी. कॉलेज गोंडा एन. एस. एस. इकाई के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस क्रम में शनिवार को एन. एस. एस. के स्वयंसेविकाओं ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपने महाविद्यालय में अनेकानेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये  एन. एस. एस. की कार्यक्रमाधिकारी डा. मौसमी सिंह एवं डा. नीतू सिंह के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक की पत्नी डा. तन्वी मलिक ने किया.

डा. तन्वी मलिक ने लोकतंत्र के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कविता, निबंध, पोस्टर रंगोली तथा अन्ताक्षरी प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढचढ कर भाग लिया इस अवसर पर मतदान पर एक शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमे महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं छात्राओं ने मतदान करने की शपथ ग्रहण की तथा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. छात्राओं को पुरुस्कार वितरण डा . तन्वी मलिक ने किया. रंगोली प्रतियोगिता में 14 छात्राओं ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान अल्फिया शेख द्वितीय स्थान मुस्कान नाग एवं तृतीय स्थान रानी शाहू, निर्णायक मंडल में कंचनलता पाण्डेय और अनु उपाध्याय शामिल रहीं. कविता में प्रथम स्थान प्रतिष्ठा मिश्रा, द्वितीय स्थान राधा मिश्रा एवं तृतीय स्थान निशा निर्णायक मंडल में डा. सीमा श्रीवास्तव एवं श्रीमती गीता श्रीवास्तव शामिल रही. पोस्टर प्रतियोगिता में  प्रथम स्थान अंजली यादव, द्वितीय स्थान निशा यादव एवं तृतीय स्थान राधा मिश्रा निर्णायक मंडल में डा. अमिता श्रीवास्तव एवं सुनीता पाण्डेय शामिल रहीं. अन्ताक्षरी प्रतियोगिता में श्रीमती गीता श्रीवास्तव तथा मानवेन्द्र श्रीवास्तव ने सभी स्टॉफ को शामिल किया.

कार्यक्रम के अंत में डा. तन्वी मलिक ने अपने उदबोधन  में कहा कि देश की दशा बदलने के लिए हर एक मतदाता का मतदान करना आवश्यक है. इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज्ञानस्थली परिवार के अर्जुन कुमार चौबे, शुबेंदु वर्मा, राजेश मिश्रा, श्रीमती प्रियंका तिवारी, सुनीता मिश्रा, डा. कुमकुम सिंह, नेहा जयसवाल, हिमांशी मिश्रा, तवरेज़, वंदना मिश्रा, रोली, ईला, प्रीती, वर्तिका श्रीवास्तव, गंगेश त्रिपाठी, मनोज सोनी, मंगली राम, दिनेश मिश्रा एवं दिनेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे.

 

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: