गोण्डा। कूटरचित व धोखाधड़ी करने वाला वांछित अभियुक्त को कोतवाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सेमरा पुलिस चौकी इंचार्ज उदित वर्मा द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध दिऐ गये प्रार्थना पत्र वादी साधू सरन शुक्ला पुत्र स्व0 ज्वाला प्रसाद शुक्ला निवासी पथवलिया पोर्टरगंज बाजार थाना कोतवाली नगर जिला गोण्डा द्वारा विपक्षी द्वारा विद्यालय की जमीन कूटरचित व फर्जी तरीके से विक्री करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 853/23 धारा 419,420,467, 468,471 भा०द०वि० विरूद्ध रामप्रकाश शुक्ला पुत्र अज्ञात व तीन अग्यात नफर थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा के पंजीकृत कराया था ।
जिसमें वांछित अभियुक्त राम प्रकाश शुक्ला पुत्र लक्ष्मी प्रसाद शुक्ला उम्र करीब 72 वर्ष निवासी पोर्टरगंज पथवलिया थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर न्यालय भेज दिया, एक तरफ जहां प्रदेश सरकार भू माफियाओ के विरुद्ध अपने लगाम कसे हैं वहीं दूसरी ओर विगत वर्ष रजिस्ट्री दफ्तर गोण्डा में हुए भू माफिया का पर्दाफाश का पीछा शायद अभी भी भूमिया का नहीं छोड़ रहा इसी क्रम में यह माना जा रहा है की पीड़ितों को न्याय की उम्मीद प्रदेश सरकार व मौजूद पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जायसवाल से है जो निरंतर भू माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं खैर वादी के प्रार्थना पत्र पर दबोचा गए भूमिया की सूचना मिलते ही जनपद के तमाम पीडितों में खुशी की लहर दौड़ आई