उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल शिक्षा

एपीजे अबुल कलाम लर्निंग एंड काउंसिलिंग सेंटर पर बच्चों ने हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस का जश्न

गोंडा। जिला अस्पताल के बगल छेदी पुरवा स्थित एपीजे अब्दुल कलाम लर्निंग एंड काउंसिलिंग सेंटर पर बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने कई कार्यक्रम भी पेश किए।

छात्र शिवम ने, ” हम है नन्हे मुन्ने बालक धरती और आकाश के , देश हमारा हमको देता सपने नए विकास के ” गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया, छात्रा आमिना ने, “कविता” पाठ कर सबको चकित कर दिया। छात्र सेनूर, सुभान, सलमान, हफीजुल ने भी प्रतिभाग किया।

इस अवसर सेंटर इंचार्ज अशफाक शाह ने 26, जनवरी की विशेषता और महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि देश तो, 15 अगस्त 1945 में ही आजाद हो गया था, देश का संविधान भी 1949 में बन कर तैयार हो चुका था। लेकिन देश के लोगों को इसका पूर्ण अधिकार 26 जनवरी 1950 में प्राप्त हुआ, जब हमारे देश का “संविधान “पूर्ण रूप से लागू हुआ। इस लिए इस तिथि पर हम देश वासी इसे गणतंत्र दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाते है। सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया जिसमे डॉक्टर आफताब , सोएब भाई के नाम प्रमुख है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: