अज़ब ग़ज़ब अपराध उत्तराखण्ड राजनीति

सड़क पर आई दो विधायकों की जंग, जमकर चली गोली और गालियां

पूर्व विधायक ने अपने साथियों सहित वर्तमान के कार्यालय पर बोला हमला

खानपुर (उत्तराखंड)। दो विधायकों के बीच अबतक दूर दूर से चली आ रही दुश्मनी आखिर सड़क पर आ ही गईं, आज पूर्व विधायक ने और मीडिया से जुड़े वर्तमान विधायक के कार्यालय पर धावा बोलते हुए गोलियों और ग़ालियों की बोछार कर दी।

मामला खानपुर के विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक तथा अपनी दबंगई के लिए चर्चित कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच का है। इन दोनों के बीच चल रही खींचातानी सर्वविदित है, लेकिन ये लड़ाई अभी तक सार्वजनिक रूप से सड़क पर नहीं आई थी, अभी दो दिन पूर्व ही प्रणव सिंह को लेकर उमेश कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद मामला बिगड़ा जो आज की घटना में सामने आ गया।

वायरल वीडिओ में साफ दिखाई दे रहा है की प्रणव सिंह दलबल के साथ उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचे है जहाँ उनके साथी ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं, इतना ही नहीं वे सभी उमेश कुमार के लिए गन्दी गन्दी ग़ालियों का भी प्रयोग कर रहे है, वीडियो में कुंवर प्रणव भी अपने रायफल से गोली चलाते दिखाई दे रहे है, थोड़ी देर चले इस गोलीबारी के बाद सभी अपने अपने वाहन से चले जाते हैं।

प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर तमाचा मारती ये घटना अपने आप में कई सवालिया निशान खड़ी करती है, देखना है क़ानून जनता में दहशत भरने वाली इस घटना पर कितना गंभीर होता है और क्या कार्यवाई करता है?

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: