उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल शिक्षा

76वां गणतंत्र दिवस, एलबीएस में भव्य आयोजन, स्वामी विवेकानंद क्लब की स्थापना

सरकारी नीतियों व कार्यक्रमों को सफल बनाने की भूमिका युवाओं पर: प्रो.रविन्द्र कुमार प्राचार्य

गोण्डा। सरकार की नीतियों व योजनाओं को सफल बनाने के लिए देश के युवाओं को भूमिका निभानी पड़ेगी,उक्त विचार 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर आयोजित भव्य समारोह को श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज गोंडा के प्राचार्य प्रो रवींद्र कुमार ने महाविद्यालय के शिक्षकों,विद्यार्थियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए ।इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों के लिए “ स्वामी विवेकानंद क्लब “ की स्थापना की गई ।

नैक समन्वयक प्रो जितेंद्र सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में इस वर्ष स्वामी विवेकानंद जन्म दिवस से युवा उत्सव पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की एक दर्जन प्रतियोगितायें आयोजित की गई थी , इन प्रतियोगियों में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कृत/ सम्मानित भी किया गया ।इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने समारोह में अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।जिनमे प्रमुख रूप से इच्छिता मिश्रा व प्रिया शुक्ला ने मंच संचालन , सौम्या सिंह ने ‘राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका’ व “नए भारत के निर्माण की जिम्मेदारी किसकी अधिक युवा पीढ़ी की या सरकार की ‘’ विषय पर अपना भाषण प्रस्तुत किया गया ।वंदना भारती द्वारा शास्त्रीय एवं लोकगीतों पर आधारित एकल प्रस्तुत करके महाविद्यालय परिवार की प्रशंसा अर्जित की।

कार्यक्रम में ‘मंच संचालन प्रतियोगिता’ में इच्छिता मिश्रा व प्रिया शुक्ला को प्रथम ,रुद्रांश भटनागर को द्वितीय,जानसी सिंह को तृतीय , “राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका” विषय पर भाषण में दृष्टि श्रीवास्तव को प्रथम , सौम्या सिंह को द्वितीय व हर्ष कुमार साहू की तृतीय, “नए भारत के निर्माण की जिम्मेदारी किसकी अधिक ?युवा पीढ़ी या सरकार” विषय पर वाद -विवाद में सौम्या सिंह को प्रथम ,दीप्ति को द्वितीय व संदीप तिवारी को तृतीय, ‘’परंपरा एवं संस्कृति ‘’ विषय पर रंगोली में अर्पिता को प्रथम , संध्या श्रीवास्तव को द्वितीय,अंशिका श्रीवास्तव को तृतीय , ‘’सड़क सुरक्षा ‘’ विषय पर पोस्टर/ पेंटिंग में साक्षी तिवारी को प्रथम , अंशिका तिवारी को द्वितीय , प्रियांशी शाहू व सृष्टि सिंह को तृतीय स्थान , “शास्त्रीय एव लोकगीत पर आधारित” एकल लोक नृत्य में वंदना भारती को प्रथम, दृष्टि श्रीवास्तव को द्वितीय व प्रियांशी साहू को तृतीय स्थान “

नैतिक एव सांस्कृतिक मूल्यों का महत्व” विषय पर निबंध प्रतियोगिता में मधु दूबे को प्रथम,रुकसाना को द्वितीय , मुस्कान श्रीवास्तव व राम अनुराग यादव,”एकल गायन” लोकगीत विषय में श्वेता गुप्ता को प्रथम , ज्योति सिंह को द्वितीय, मनु मिश्रा व प्रियांशी शाहू को तृतीय “सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी” विषय पर क्विज प्रतियोगिता में निशा सोनी व सत्येन्द्र चौधरी को प्रथम , निधि शुक्ला व वैष्णवी चतुर्वेदी को द्वितीय, आनंद मिश्रा व मतीष उपाध्याय को तृतीय स्थान के लिए सम्मानित/ पुरुष्कृत किया गया ।गणतंत्र दिवस समारोह में नेशनल यूथ कॉम्प्लेक्स गदपुरी , हरियाणा में आयोजित स्वच्छता मिशन हेतु चयनित अमन तिवारी , शिवम सिंह , प्रशांत मिश्रा , सत्यम दुबे , आकाश मिश्रा व गौरीशंकर मिश्रा को भी मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया । युवा उत्सव पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले डॉ ओमप्रकाश यादव , डॉ शिशिर त्रिपाठी , मनीष मोदनवाल, विवेक प्रताप सिंह डॉ शैलजा सिंह , लखन माथुर सत्यम दुबे , रवि गुप्ता , श्रवण कुमार, अभिनव , अतुल सिंह , मनदीप यादव , अजीत कुमार वर्मा , अमित कुमार वर्मा , प्रवीण कुमार सिंह को प्रमाणपत्र व मेडल प्रदान किए गये ।

एन सी सी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले , वारिस अली ,मनदीप यादव , निधि तिवारी , सलमा, अंशु शुक्ला , ज्योति चौबे , गार्गी मिश्रा , विनय मौर्य , शक्ति सिंह व अक्षत श्रीवास्तव को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया ।महाविद्यालय के सभी प्रकार के नृत्यों पारंगत व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बी बी ए के ऋषभ गौतम को मेडल , प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया । सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन के क्रम में महाविद्यालय द्वारा भीषण ठंड से बचाव के लिए तीनो परिसरों के चौकीदारों सुशील , लल्ला , गंगाराम , प्रदीप व रवि को कंबल प्रदान किए गए

गणतंत्र दिवस समारोह का संचालन मुख्य नियंता प्रो राज बहादुर बघेल ने किया , इस अवसर शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा का संदेश प्रो बी पी सिंह द्वारा पढ़ा गया ।प्राचार्य प्रो रवींद्र कुमार द्वारा महाविद्यालय परिवार को टी बी मुक्त भारतवर्ष करने की शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम में प्रो अमन चंद्र , प्रो एस एन मिश्रा,मनीष शर्मा , प्रो जय शंकर तिवारी, रंजन शर्मा डॉ वंदना भारतीय, प्रो राव, प्रो संदीप श्रीवास्तव,डॉ चमन कोर,डॉ ममता शुक्ला ,डॉ रेखा शर्मा ,डॉ स्मिता , डॉ शैलजा , डॉ स्मृति, डॉ संतोष, डॉ अमित शुक्ला,सतीश दीक्षित , राज कुमार माथुर , शरद पाठक , राकेश त्रिपाठी , राम भरोश , आशुतोष डॉ बैजनाथ पाल , सहित महाविद्यालय परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: