राष्ट्रीय लाइफस्टाइल व्यवसाय

संकेत हुए सही, मिडिल क्लास को समर्पित बजट, 12 लाख तक टैक्स फ्री

Written by Vaarta Desk

बजट से मिडिल क्लास की बल्ले बल्ले। 12 लाख तक कोई टेक्स नहीं। बहुत बड़ी राहत। टेक्स बचने से हाथ में आयेगा ज्यादा पैसा। इससे मार्केट में खरीदारी बढ़ेगा

सरकार ने बजट में कृषि और महिलाओं पर फोकस। पीएम धन धान्य योजना का प्रस्ताव। किसानों को KCC की सीमा 3 से बढ़ाकर 5 लाख किया गया। इससे किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए लाभ होगा।

भारतीय पोस्ट का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में लॉजिस्टिक के रूप में लिया जाएगा। इसका लाभ किसानों और ग्रामीण क्षेत्र के छोटे उद्योगों को लाभ मिलेगा।

MSME को राष्ट्रीय मिशन के रूप में लिया जाएगा और नए वर्गीकरण तथा ऋण में भी बढ़ोतरी से लाभ होगा। MSME को भी क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे।

राज्यों को शहरों में पूंजीगत योजनाओं में निवेश के लिए ऋण से जहां डिवेलपमेंट होगा वहीं रोजगार भी मिलेगा।

सक्षम आंगनवाड़ी 2.0 से महिलाओं को सशक्त बनाया जाएगा। ऊर्जा और जल मिशन पर भी फोकस किया गया है।

रोजगार पैदा करने के लिए पर्यटन केंद्रों और आध्यात्मिक स्थलों का विकास अच्छा प्रयास है।

बीमा में FDI 75 से 100% से बीमा क्षेत्र में विकास होगा। लेकिन बीमा कंपनियों को जनता को लूटने से बचाना होगा। इसके लिए कड़ी निगरानी की आवश्यकता है।

प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के लिए नए कोड की घोषणा शीघ्र होगी।

जीवन रक्षक दवाइयों पर आयत शुल्क समाप्त करने से रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी।

अशवनी राणा
फाउंडर
वॉयस ऑफ बैंकिंग

About the author

Vaarta Desk

Leave a Reply

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: