वीडियो हो रहा वायरल
अपने उटपटांग हरकतों के लिए विख्यात है बिहार का ये नेता
पटना (बिहार)। वैसे तो अपने मसखरेपन के लिए राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव तो बहुत पहले से शीर्ष पर बने हुए हैं लेकिन अब लगता है अब उन्हें शीर्ष से हटाने क लिए उनके पुत्र तेज प्रताप यादव ने कमर कस ली है लेकिन उनका वायरल वीडियो इस मामले में विशेष है की उन्होंने ये मशखरी उस पुलिस कर्मी से की है जो बाकायदा वर्दी में अपनी ड्यूटी निभा रहा था।
मामला होली पर आयोजित एक कार्यक्रम का है जहाँ लालू के पुत्र तेजप्रताप यादव भी सिंघासन पर विराजमान थे, कार्यक्रम की सुरक्षा में पुलिस भी तैनात थी, कार्यक्रम के बीच में ही तेजप्रताप का मसखरापन जाग गया और उनके निशाने पर वर्दीधारी पुलिसकर्मी आ गया, वायरल वीडियो में साफ देखा और सुना जा सकता है जिसमे तेजप्रताप पुलिसकर्मी को ठुमका लगाने का निर्देश दे रहे हैं, इतना ही नहीं वह उसे धमकी भी दे रहे हैं की यदि उसने ठुमका नहीं लगाया तो उसे सस्पेंड कर देंगे।
You must be logged in to post a comment.