पहले दिया ज़मीन और फ्लैट देने का लालच, बच्चा न होने से उठाया घिनौना कदम
गोरखपुर। किसी अन्य महिला पर नज़र पड़ने या फिर उससे किसी तरह क सम्बन्ध क सामने आने पर पत्नी द्वारा हंगामा मचाने की खबरें तो आपने अनेकों बार पढ़ी और देखी होंगी लेकिन किसी महिला का पति से रेप कराने हुए महिला को जबरदस्ती इस कृत्य के लिए राजी करने जैसी घटना आपने पहले शायद ही देखी सुनी होगी।
जी हाँ हम आज आपको एक ऐसी ही आपराधिक और दुस्साहस भरा कृत्य बताने जा रहे हैं जिसमे विवाह क कई वर्षो बाद भी बच्चा न होने से बौखलाये दंपत्ति ने अपनी नौकरानी से बच्चा चाहने के लिए लम्बे समय तक उसे अपनी हवस का शिकार बनाया, आरोपी दंपत्ति की पकड़ से किसी तरह छूटने क बाद पुलिस के पास पहुंची पीड़िता ने जो कहानी बताई उसे सुनकर हैरानी होती है।
पीड़िता के अनुसार जिले के थाना शाहपुर में किराये पर रहने वाले बृजपाल और सोनिया क यहाँ पिछले वर्ष के फरवरी माह से काम कर रही थी, काम के कुछ ही दिन हुए थे की एक दिन सोनिया ने उससे कहा की उनके विवाह क कई वर्ष हो चुके हैं लेकिन उन्हें अभीतक कोई बच्चा नहीं हुआ यहीं तुम मेरे पति से सम्बन्ध बनाकर हमें बच्चा दे दो तो हम तुम्हे ज़मीन और फ्लैट सहित नगद भी देंगे।
पीड़िता ने आगे बताया की ज़ब उसने इसके लिए मना किया तो सोनिया आग बबूला हो गईं और उसको गर्दन पर चाकू रख बृजपाल से उसका रेप कराया, और ये सिलसिला फिर कई दिनों तक चला, इस दौरान उसका वीडियो भी बनाया गया और बंधक बनाकर जबरदस्ती किया जाता रहा।
एक दिन मौका मिलने पर पीड़िता वहां से फरार हुई और पुलिस क पास पहुँच कर पूरी घटना बताते हुए शिकायत दर्ज कराई, पुलिस क अनुसार आरोपी दम्पति फरार हैं जिन पर दस दस हज़ार का इनाम घोषित कर दिया गया है।
You must be logged in to post a comment.