अंतर्राष्ट्रीय अपराध

तो मारा गया कुख्यात आतंकी हाफ़िज़ सईद? हमले में हुआ था बुरी तरह घायल

हमले में हुई थी सईद के भतीजे आतंकी अबू कताल की मौत

पाकिस्तान। दो दिन पहले हुए एक हमले में आतंकी अबू कताल को मौत क घाट उतार दिया गया था और इसी हमले में आतंकी हाफ़िज़ सईद क भी गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी सार्वजनिक हुई थी लेकिन अब जो खबरें आ रही हैं उनके मुताबिक हाफ़िज़ सईद भी 72 हूरों को प्यारा हो चुका है।

पाकिस्तान से आ रही खबरों पर यकीन किया जाये तो हमले में अबू कताल की मौत तो मौक़े पर ही हो गईं थी लेकिन उसी हमले में हाफ़िज़ सईद भी गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी अब मौत हो गईं है, पाकिस्तान के पत्रकारों द्वारा इस घटना की पुष्टि भी की जा रही है, पाकिस्तान के ही एक प्रमुख पत्रकार नईम मंसूर का दावा है की हाफ़िज़ की मौत हो चुकी है, पाकिस्तान के ही एक और पत्रकार अरशद युसूफजई की माने तो हमले में लशकरे तैयबा के दो लोगों की मौत हुई है जिसमे अबू कताल और हाफ़िज़ सईद शामिल है।

सूत्रों की माने तो हाफ़िज़ के मारे जाने की खबर इसलिए भी सही दिखाई दे रही हैं क्योंकि हमले क बाद से अभीतक उसकी ओर से सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट नहीं की गईं है जबकि इसके पहले ज़ब भी उसकी मौत की बात सामने आई है तुरंत की उसकी कोई न कोई पोस्ट सोशल मीडिया पर आई है।

इतना ही नहीं हाफ़िज़ की मौत की आ रही खबरों का इस बार पाकिस्तान सरकार द्वारा किसी तरह का खंडन भी नहीं किया गया है और न ही उनकी ओर से इसका कोई सबूत ही मीडिया क सामने रखा गया है उल्टे मीडिया को इस घटना का कवरेज भी नहीं करने दिया जा रहा।

 

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: