गौतम बुद्ध नगर को मिला नया संयोजक, धामपुर बैठक में हुई महत्वपूर्ण घोषणा
धामपुर (बिजनौर)। विश्व हिन्दू परिषद मेरठ प्रांत की प्रांत बैठक का आयोजन दिनांक 2 अगस्त से 3 अगस्त 2025 तक सरस्वती शिशु मंदिर, नगीना रोड, धामपुर में किया गया। इस बैठक में प्रांत के विभिन्न जिलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में मेरठ प्रांत के वरिष्ठ मार्गदर्शकों कोटेश्वर, दिनेश उपाध्याय, एवं राजकुमार डूंगर (प्रांत मंत्री, मेरठ प्रांत) का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
इस बैठक में गौतम बुद्ध नगर जिला बजरंग दल के लिए दो महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ घोषित की गईं, फतह नागर को गौतम बुद्ध नगर जिला संयोजक नियुक्त किया गया तो विवेक राजपूत को जिला मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद की युवा इकाई है, जिसका उद्देश्य समाज में राष्ट्रभक्ति, धार्मिक चेतना और सामाजिक समरसता का निर्माण करना है। यह संगठन विशेषकर युवाओं को संस्कारित कर राष्ट्र सेवा की ओर प्रेरित करता है।
इस संगठन की गतिविधियाँ गौ-रक्षा, सेवा कार्य, सामजिक जागरण, मंदिर सुरक्षा, और लव जिहाद जैसी सामाजिक विकृतियों के विरुद्ध जन-जागरण पर केंद्रित रहती हैं।
अब जिला गौतम बुद्ध नगर में बजरंग दल की संपूर्ण ज़िम्मेदारी फतह नागर के कंधों पर है। संगठन को विश्वास है कि श्री नागर के नेतृत्व में जिले में संगठन और अधिक सक्रिय, संगठित और जनहितकारी रूप में कार्य करेगा।