उत्तर प्रदेश राजनीति

पिछड़े, दलितों पर भारी पड़ा अखिलेश का मुस्लिम प्रेम, पूजा पाल को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

विधानसभा में पूजा ने की थी योगी सरकार की तारीफ, पति के हत्यारे को मिली थी योगी सरकार में सजा 

लखनऊ। पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक अर्थात पीडीए का नारा बार बार बुलंद करने वाली समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश वास्तव में पिछड़े और दलितों की कितनी हितैषी है इसका प्रमाण अनेकों बार सामने आ चुका है, इसी कड़ी में ताज़ा प्रमाण आज उस समय आया ज़ब विधानसभा में अपनी ही पार्टी की पिछडी जाति की विधायक को मात्र इसलिए पार्टी से बाहर कर दिया क्योंकि उन्होंने मुस्लिम माफिया और अपने पति के हत्यारे को सजा मिलने पर योगी सरकार की तारीफ कर दी।

ज्ञात हो की बसपा विधायक राजू पाल की हत्या माफिया अतीक अहमद द्वारा कर दी गईं थी, शासन सत्ता विशेषकर समाजवादी पार्टी की छत्रछाया में पनप रहे अतीक पर कार्यवाई होना तो दूर वोटबैंक के लिए भाजपा को छोड़ सभी सरकारों ने अतीक का पोषण ही किया और राजू पाल की हत्या का मामला न्यायालय की चौखट पर डम तोड़ता रहा जबतक उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार नहीं आ गईं।

योगी सरकार में माफियाओं के विरुद्ध चले अभियान में न्यायलय के कटघरे में पहुंचे अतीक और उसके भाई की बदमाशों द्वारा ही गोली मारकर हत्या कर दी गईं। अपने पति की हत्या के लिए दोषी अतीक को न्यायालय के चककर लगाते और पति की ही तरह मौत के घाट उतारते देखना पूजा पाल के लिए किसी सपने से कम नहीं था। योगी सरकार में हुई कार्यवाई पर अपने को न्याय मिलता देख भावुक पूजा ने आज भरे सदन में योगी और उनकी सरकार की तारीफ कर दी।

अब ये तारीफ अखिलेश को इतनी चुभी की उन्होंने तुरंत एक पत्र जारी कर पूजा पर विभिन्न आरोप लगाते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब अखिलेश ने पत्र में कुछ भी लिखा हो लेकिन हर व्यक्ति इस तथ्य से पूर्णतया अवगत है की पूजा को हटाने का वास्तविक करण क्या है और वो है अखिलेश और सपा का मुस्लिम प्रेम और ये प्रेम इतना गहरा है की उसके लिए वे पिछड़ों और दलितों की भी बलि चढ़ा सकते हैं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: