उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल शिक्षा

स्वतंत्रता दिवस समारोह, पुलिसकर्मियों और समाजसेवीयों का किया गया सम्मान

Written by Reena Tripathi

लहू देकर तिरंगे की बुलंदी को संवारा है

फ़रिश्ते तुम वतन के हो तुम्हें सजदा हमारा है

लखनऊ। प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस के कर्मचारियों और समाज सेवियों के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

79वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरोजिनी नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द में देश भक्ति के जब्बे से प्रेरित बच्चों को पुलिस की वर्दी में पुलिस के पदाधिकारी ने दिया कानून कि सुचिता ,संप्रभुता का संदेश। कार्यक्रम का शुभारंभ झंडा रोहण के साथ हुआ।कार्यक्रम में पार्षद द्रोपदी रावत ने सभी को संदेश देते हुए कहा कि आज का दिन विभिन्नता में एकता की मिसाल का संदेश देता है, शहीदों की कुर्बानियों से हमने यह आजादी पाई है सभी बच्चों को पढ़ लिखकर देश की समृद्धि में अपना योगदान देकर ही कीमती आजादी का सही मतलब मिल पाएगा।

बिजनौर थाना प्रभारी, प्रभारी माती चौकी अभिराम शुक्ला ने अपनी पूरी टीम के साथ विद्यालय में झंडारोहण किया और बच्चों को देशभक्ति की अहमियत बताते हुए अपना कर्तव्य निभाने को कहा। उन्होंने बच्चों को बताया कि जिस प्रकार पुलिस का कर्तव्य है कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने में मदद करना उसी प्रकार बच्चों का कर्तव्य है पढ़ाई लिखाई करना ,यदि हमारा युवा पढ़ा लिखा होगा तो देश का विकास अपने सर्वोच्च स्तर पर स्वयं ही पहुंचेगा। एस आई सौम्या मिश्रा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के सही अर्थो की सार्थकता की सिद्धि तभी है जब महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम होंगे और समाज में कुछ ना कुछ अपना योगदान देंगी । किसी गांव समाज की यदि बेटी पढ़ी होगी तो ही उसके परिवार का विकास हो पाएगा अतः पढ़ाई बहुत जरूरी है। देश स्वतंत्रता में सच्चे अर्थों में हमारा यही योगदान होगा कि हम महिलाओं को आत्मविश्वास के साथ देश की तरक्की में योगदान देने के लिए प्रेरितकरें। इस अवसर पर इनके साथ राकेश सिंह सहायक प्रभारी ,राजीव यादव, विनय यादव पुलिस कर्मी उपस्थित थे। पुलिस के द्वारा आयोजित पाठशाला में बच्चों ने बहुत सी बातें सीखी और कई बच्चों ने तो खुद बड़े होकर पुलिस में जाने की बात कही।

कार्यक्रम की आयोजक शिक्षिका रीना त्रिपाठी ने बताया कि जिस तिरंगे को फहराने का सौभाग्य हमें आज आजादी के जश्न के रूप में मिल रहा है वह न जाने कितने क्रांतिकारी के खून की होली से निकल कर आया है अतः हम सबको देश की सुचिता सम्मान और स्वतंत्रता की रक्षा करनी चाहिए देश की सभी संपत्तियां की सुरक्षा हम आम नागरिकों के हाथ में है हमें उनकी रक्षा करनी चाहिए और सबसे बड़ी बात है कि आज का वह युवा जो नशे की गिरफ्त में है उसे अपने जीवन से ,समाज से तथा अपने मित्रों से नशे को छुड़वाने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि यदि हमारा युवा ज्ञानवान होगा, शारीरिक रूप से स्वस्थ होगा तो निश्चित रूप से वह अपना महती योगदान देश की अर्थव्यवस्था में प्रदान कर पाएगा। कार्यक्रम में संकल्प रीना त्रिपाठी ने उपस्थित बच्चों युवाओं ग्राम वासियों को संकल्प दिलाया कि हम जीवन में कभी नशा नहीं करेंगे। भारत देश का तिरंगा हमेशा लहराता रहे इसके महत्व को बताते हुए गांव में प्रभात फेरी का तिरंगा रैली भी निकल गई। बच्चों ने उत्साह पूर्वक लोक नृत्य कविताएं व गीत प्रस्तुत किया इसके लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक आभा रानी शुक्ला, सरिता देवी, सतीश कुमार सहित वरिष्ठ रिटायर्ड शिक्षिका रश्मि प्रधान, कर्मचारी संघ से दिनेश प्रकाश प्रधान , प्रकाश कुमार,दीपक यादव,उत्तम कुमार शर्मा दयाराम वर्मा ,तथा बहुत से अभिभावकों व गांव वालों ने उपस्थित होकर स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझा और खुशियों को एक दूसरे के साथ साझा किया।

About the author

Reena Tripathi

(Reporter)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: