अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

जंगल में हुआ पिता पुत्र पर हमला, पिता की मौत पुत्र गंभीर घायल

लकड़ी इकठ्ठा करने जंगल में गए थे दोनों, अज्ञात ने किया हमला

गोण्डा। जंगल में लकड़ी बीनने गए पिता पुत्र पर अज्ञात लोगो द्वारा किये गए हमले में पिता की मौक़े पर ही मौत हो गईं जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना जिले के थाना खरगुपुर अंतर्गत ग्राम शिवगढ़ की है, मिली जानकारी के अनुसार शिवगढ़ निवासी गंगाराम विश्वकर्मा अपने बेटे अनोखीलाल के साथ प्रतिदिन की तरह आज सुबह पास के जंगल में लकड़ी बीनने लाने गए हुए थे। इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने दोनों पर अचानक ह’मला कर ल’हूलुहान कर दिया।

घटना मे शिवगढ़ चौराहा निवासी 65 वर्षीय गंगा सागर विश्कर्मा की मौके पर द’र्दनाक मौ’त हो गई, जबकि उनका पुत्र अनोखी लाल विश्कर्मा गं’भीर रूप से घायल हो गया। हालांकि अनोखी के शोर मचाने पर लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई ।

पुलिस ने एम्बुलेंस से घायल को सीएचसी खरगुपुर भेजा जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख उसे गोण्डा रेफर किया गया। वहीं पुलिस ने शव को अंत्यपरिक्षण हेतु पोस्टमार्टम भेजा दिया है।

सूचना पर सीओ ने पुलिस टीम सहित पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की है, घटना के बारे में थानाध्यक्ष खरगुपर ने बताया की घटना सुबह लगभग साढ़े दस बजे घटी हैं, हत्या करने वालों की अभी पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस जाँच कर रही है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: