पहले से ही रातजगा कर रहे ग्रामीणों के सामने आया एक और संकट
पुलिस बता रही शरारती तत्वों की करतूत
गोण्डा। अब इसे मात्र अफवाह कहे या वास्तविकता, जो भी हो लेकिन पूरे जिले में चोरो द्वारा मचाये जा रहे आतंक से डरे ग्रामीण या शहरी देर शाम से पूरी रात जग कर अपने गाँव और मोहल्ले की रखवाली चोरो से कर रहे हैं, पुलिस भी सजग होकर रात्रि भ्रमण कर रही है, पहले से डरे लोगों की दहशत सोमवार को गावों से सामने आये पर्चे ने और बढ़ा दी जिसमे गाँव में डकैती डालने की धमकी दी गईं है।

ज्ञात हो की पिछले लगभग एक पख़वाड़े से पूरे जिले में चोरों द्वारा चोरी के साथ ही लोगो पर हमला कर उन्हें घायल करने के साथ जान से मार देने की बाते जोर शोर से छाई हुई हैं जिनमे अधिकांश अफवाहे ही हैं लेकिन अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित लोग लाठी डंडे लेकर पूरी रात जागकर अपनी और आस पड़ोस की रखवाली कर रहे हैं।

भ्रामक या असलियत जो भी हो ऐसी बातों को सुनकर पहले से ही डरे लोगों में सोमवार को मिले दो पर्चे ने दहशत और बढ़ा दी जिसमे गाँव में डकैती डालने की धमकी दी गईं थी। मामला शहर से जुड़े ग्राम बभनी क़ानून गो का है, जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर यही के निवासी एक मिश्र परिवार के गेट पर एक पोस्टर लगा मिला जिसमे लिखा गया था की ” आज 22. 9. 2025 को मैं गाँव बभनी कानूनगो और जोगीबीर में डाका डालूंगा और कल मेरे बन्दे को चोट लगी है आज बच पाओ तो बचो”। पोस्टर लिखने वाले ने अपना नाम भी लिखा है साथ ही नाम के नीचे 786 और KGN लिखा है।

कुछ इसी तरह का एक और पर्चा बभनी क़ानून गो के ही जोगीबीर में एक पेड़ से लटकता मिला जसमे भी इसी तरह की धमकी दी गईं थी लेकिन अन्य गावों के बारे में, जोगीबीर से मिले पर्चे में लिखा था की ” बादनी, मकुनी, भगवापुर, भैसही, सैकुरवा इन पांच गाँव में 23.9.2025 को डाका पड़ेगा, बचा सको तो अपना गाँव बचा लो, 23.9.2025 को गाँव लुटे जायेंगे, जितनी पहरेदारी करेंगे उतना ही लूटा जायेगा, रात में दस बजे से तीन बजे तक डाका पड़ेगा”। पर्चा लिखने वाले ने इसमें बाकायदा अपने हस्ताक्षर किये हैं।

ज़ब से ये पर्चे गाववालों की जानकारी में आये हैं लोगो की दहशत और भी बढ़ गईं है, हालांकि पुलिस इसे शरारती तत्वों की करतूत बता रही है, जानकारी पर कोतवाल नगर ने बताया की ये करतूत किसी शरारती तत्व की है, उसकी पहचान किये जाने का प्रयास जारी है, उन्होंने समाचार वार्ता के माध्यम से जनता से ये अपील भी की है की यदि किसी को ऐसे तत्वों की कुछ भी जानकारी मिलती है तो उसे पुलिस से जरूर साझा करें।

 
									 
						 
							 
							 
							 
							 
							 
							


You must be logged in to post a comment.