चर्चा का विषय बने “विधायक” की सेल्फी के लिए उमड़ी लोगो की भीड़
मेरठ। वैसे तो किसी विधायक के लिए आठ करोड़ की कीमत कोई खास नहीं होती लेकिन इस “विधायक” के लिए आठ करोड़ इसलिए मायने रखता है क्योंकि ये कोई विधानसभा का विधायक नहीं बल्कि एक भैंसा है जिसका नाम विधायक है, लगे पशु मेले में इसकी इतनी चर्चा है की लोग लाइन लगाकर इसके साथ अपनी सेल्फी ले रहे हैं।
जी हाँ हम बात कर रहे है मेरठ के आई आई एम टी विश्वविद्यालय में लगे तीन दिवसीय किसान मेले में आये इस विधायक नाम के भैंसे की। गाय भैंसों के लिए प्रसिद्ध राज्य हरियाणा से आये और पद्मश्री से सम्मानित किसान नरेन्द्र सिंह के इस भैसे रूपी विधायक की कीमत और इससे किसान को होने वाली आय सुनकर लोग हैरान हो रहे हैं, भैंसे की कद काठी और सुंदरता से लोगो की हैरानी इस कदर उनपर हावी हो रही है की लोग लाइन लगाकर “विधायक” के साथ सेल्फी ले रहे हैं।
ज्ञात हो की पशुपालन में विशेषज्ञता के चलते ही किसान नरेन्द्र सिंह को पद्मश्री से सम्मानित किया गया यही नहीं “विधायक” की कीमत तो अविश्वसनीय है ही उससे भी ज्यादा आश्चर्य की बात तो ये है की “विधायक” अपने मलिक अर्थात नरेन्द्र सिंह को प्रतिवर्ष लगभग साठ लाख रुपये की आय भी कराता है, ये आय नरेन्द्र सिंह को “विधायक” के सीमन से होती है। और अब तक “विधायक” ने अपने सीमन से नरेन्द्र सिंह को लगभग आठ करोड़ रुपये आय कराई है।