राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

RSS के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष स्मृति सिक्का सरकार बड़ी मात्रा में उपलब्ध करवाए:- वॉइस ऑफ़ बैंकिंग

Written by Vaarta Desk

नई दिल्ली। राष्ट्र के सामाजिक और सांस्कृतिक पुनर्निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर प्रधान मंत्री जी द्वारा विशेष स्मृति सिक्का जारी किया गया है। यह सिक्का सीमित मात्रा में ही मिनट की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

यह स्मृति सिक्का संघ के लाखों स्वयंसेवकों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है। अतः सरकार से यह मांग की जा रही है कि:

सरकार ने ये विशेष सिक्का सिर्फ 2000 की संख्या में जारी किया है। यह विशेष सिक्का सीमित संख्या में न होकर बड़ी मात्रा में जारी किया जाए, ताकि संघ के लाखों स्वयंसेवक और संघ में आस्था रखने वाले आम नागरिक भी इसे प्राप्त कर सकें और यह केवल संग्राहकों (collectors) तक सीमित न रह जाए।

सरकार और संबंधित विभागों से यह भी अनुरोध है कि सिक्कों की ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिए कड़े नियम और निगरानी तंत्र तैयार किए जाएं तथा आधार या पेन कार्ड जैसी अनिवार्यता की जाए। क्योंकि देखा गया है कि विशेष सिक्कों की ब्लैक मार्किट करने वाले इन्हें बड़ी मात्रा में खरीद लेते हैं और फिर मनमाने दामों पर बेच देते हैं।

जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह आवश्यक है कि यह स्मृति सिक्का केवल एक प्रतीक न बने, बल्कि एक ऐसा स्मरणीय अवसर बने जिसमें प्रत्येक देशवासी की भागीदारी हो।

 

 

 

 

 

अशवनी राणा
फाउंडर
वॉयस ऑफ बैंकिंग

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: