पद्मविभूषण से सम्मानित किये जाने की उठी मांग
परसपुर गोण्डा।। जनपद गोण्डा की साख कहे जाने वाले अदम गोंडवी की जयंती बुधवार को बड़े ही सादगी पूर्ण ढंग से मनाई गई। बताते चलें कि इनका जन्म 22 अक्टूबर 1947 में जनपद गोण्डा अंतर्गत विकास खण्ड परसपुर के ग्राम आटा पूरे गजराज सिंह में एक साधारण किसान देवकली सिंह के घर में हुआ था। इनकी माता का नाम माण्डवी सिंह था।इनका असली नाम रामनाथ सिंह था।उन्होंने सिर्फ प्राथमिक स्तर तक कि ही शिक्षा प्राप्त की।
जनकवि रामनाथ सिंह उर्फ अदम गोंडवी अपने क्रांतिकारी एवं सामाजिक सरोकारों वाली कविताओं के लिये काफी प्रसिद्ध थे।अपने रचनाओं के माध्यम से अदम ने हाशिये के लोंगों,गरीबों और दलितों के जीवन की सच्चाई को स्वर के माध्यम से आमजन मानस के सामने पेश करने की मिसाल कायम की। उन्होंने अपनी रचनाओं का माध्यम बनाकर भ्रष्ट राजनेताओं और सामाजिक बुराईयों पर तीखा व्यंग्य किया।वे कबीर की परंपरा वाले कवि के रूप में माने जाते थे इसलिये वो सीधे और बेबाक शब्दों में अपनी बात को रखते थे।उनकी शायरी में जनता के दुख दर्द और व्यवस्था से टकराव की झलक हमेशा दिखाई पड़ती थी।उनकी प्रमुख रचनाएं धरती की सतह पर,समय से मुठभेड़, तथा गर्म रोटी की महक रही है।
इन्हीं रचनाओं को लेकर सन 1998 में उन्हें दुष्यंत कुमार पुरस्कार से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नवाजा गया।यही नही अवधी हिंदी में अनुपम योगदान होने के कारण अदम जी ने माटी रतन सम्मान भी प्राप्त कर गोण्डा जनपद के गौरव बढ़ाया।उसी गौरवशाली जनकवि रामनाथ सिंह अदम गोंडवी जी की 78वीं जयंती बुधवार को अदम गोंडवी प्राथमिक विद्यालय आटा पूरे गजराज सिंह में मनाई गई।
इस दौरान क्षेत्र के सम्मानित प्रतिष्ठित जन,महान कवि,शायर,तथा जनप्रतिनिधियों समेत परिजनों व ग्रामीणों ने उनके समाधि स्थल पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें याद किया।इस दौरान कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने अदम जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुये कहा कि उनके द्वारा लिखी गयी प्रत्येक पंक्तियां आज के समय मे एकदम सच साबित होती जा रही है।उन्होंने कहा था कि अदम जी ने बहुत पहले ही लिख दिया था कि “तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है,मगर ये आँकड़े झूठे है ये दावा किताबी है”।वही चीज वर्तमान सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्य के सर्वे के दौरान आज अपना जनपद गोण्डा को देश मे पचहत्तरवां स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ है।वहीं कवि एवं शायर याकूब अज्म गोंडवी ने अपनी विशेष रचना “अदम के नाम पर महफ़िल सजी है,सभी है बस अदम जी की कमी है” को पढ़कर अदम जी को पुष्पांजलि अर्पित किया।
परसपुर विकास मंच के डॉ0 अरुण सिंह ने अपने विचार व्यक्त व्यक्त करते हुये अदम जी को पदम् विभूषण नामक अवॉर्ड से सम्मानित किये जाने को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराने की बात पर जोर दिया। इस अवसर पर अदम जी की धर्मपत्नी कमला देवी व पुत्र आलोक कुमार सिंह दिलीप कुमार सिंह उर्फ दिलीप गोंडवी सहित जादूगर मिस्टर इंडिया, बृजेश सिंह,प्रेमनरायन सिंह,पंकज सिंह, शिक्षक हंसराज,जानकी सिंह,विजय प्रताप सिंह,रितेश सिंह,रक्षराम,सूरज सिंह,अनन्त राम, व अन्य समाजसेवी तथा ग्रामीणजन मौजूद रहे।