उरई (जालौन)। अभीतक शाम ढले या फिर रात में या फिर सुनसान क्षेत्र में अपराधी घटना की अंजाम देते थे लेकिन उत्तरप्रदेश की पुलिस के घटते इक़बाल के कारण अपराधी अब दिनदहाड़े और भरे बाजार में भी अपने कुकृत्य को अंजाम देने में जरा भी झिझक नहीं रहे जिसका प्रमाण इस वायरल वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
घटना कस्बे के एक बाजार का है, वायरल वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है की एक महिला बंद बाजार से होते हुए मंदिर जा रही है, सामने से एक व्यक्ति आ रहा है, सामने वाला व्यक्ति जैसे ही महिला को क्रास कर आगे बढ़ता है तभी पीछे से तीन युवक आते हैं और महिला के आगे खड़े होकर उससे झपटमारी कर उसका मंगलसूत्र लेकर फरार हो जाते हैं।
खास बात तो ये रही की पूरी घटना वहीं पास में लगे एक सी सी टी वी में कैद हो जाती है जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों को तलाश करने का दवा कर रही है लेकिन सवाल तो ये उठता है की आखिर पुलिस की इतनी लम्बी चौड़ी फौज और तमाम आधुनिक संसाधनों के होने के बाद भी आखिर बदमाशों की किसी घटना की अंजाम देने की हिम्मत कैसे पड़ जाती है।
सूत्रों की माने तो स्थानीय थाने से लेकर चौकी तक में ऐसे अपराधियों की पूरी लिस्ट उपलब्ध होती है और क्षेत्र में घटने वाले किसी भी अपराध में पुलिस का हिस्सा निश्चित होता है, यही नहीं लिस्ट में शामिल यदि कोई अपराधी अपराध से तौबा कर सज्जन बनना चाहता है तो यही पुलिस अपनी कमाई में कमी होने की बात कर सज्जन बन रहे अपराधी को ब्लैकमेल कर उसे पुनः अपराध की दुनिया में उतारने को विवश करती है।