नशेड़ी बेटे की घिनौनी करतूत, मुकदमा दर्ज, गिरफ्तार
मिर्जापुर। नशे की लत किस कदर रिश्तों का तार तार करते हुए आपराधिक कार्यों में लिप्त कर देती है इसका ज्वलंत उदाहरण इस घटना में दिखाई देता है जिसमे महज पत्नी की पिटाई के लिए मना करने पर बेटे ने अपनी माँ को मौत दे दी।

रोंगटे खड़े कर देने वाली ये घटना जिले के थाना जिगना अंतर्गत ग्राम बघेड़ा कला की बीते रविवार की है जिसमे एक नशेड़ी बेटे ने अपनी माँ का गला दबा दिया जिनकी अस्पताल पहुँचते पहुँचते मौत हो गईं। मिली जानकारी के अनुसार गाँव का निवासी रामसूरत बिन्द को नशे की लत है, रविवार की रात भी रामसूरत हमेशा की तरह नशे में धुत होकर घर पहुंचा और किसी बात पर आक्रोषित हो अपनी पत्नी सुनीता से गाली गलौज और मारपीट करने लगा।
घर में आये दिन हो रहे कलह से परेशान रामसूरत की बुजुर्ग माँ चमेलिया देवी ने रामसूरत को टोकते हुए बीच बचाव करने की कोशिश की, माँ को बीच में आते देख नशे में धुत रामसूरत पत्नी को छोड़ माँ पर पिल पड़ा और उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी, बेटे के वार से लहूलुहान चमेलिया देवी बेसुध होकर ज़मीन पर गिर पड़ी।

माँ को गिरता देखने के बाद भी रामसूरत का गुस्सा ठंढा नहीं हुआ और उसने चमेलिया देवी का गला दबाना शुरू कर दिया, माँ को बेसुध देख परिजनों और गाँव वालों ने किसी तरह रामसूरत की पकड़ से चमेलिया देवी को छुड़ाया और अस्पताल लेकर भागे लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही चमेलिया देवी के सांसे थम गईं।

माँ की इसलिए तरह से हुई मौत से आहत उनके छोटे बेटे राममूरत ने पुलिस में तहरीर देकर बड़े भाई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया।

You must be logged in to post a comment.