उत्तर प्रदेश कैरियर/जॉब गोंडा शिक्षा

15 छात्रों का प्लेसमेंट सेल ने किया चयन, 35 हज़ार तक का मिलेगा वेतनमान

गोण्डा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोण्डा में प्लेसमेंट सेल द्वारा व्यापक रोजगारोन्मुख कार्यक्रम का सफल आयोजन
श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोण्डा के प्लेसमेंट सेल द्वारा 18 दिसंबर को छात्र–छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक वृहद रोजगारोन्मुख कार्यक्रम एवं ओपन इंटरव्यू (Recruitment Drive) का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उन्नति फाउंडेशन, बैंगलोर के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य स्नातक एवं परास्नातक स्तर के विद्यार्थियों को निजी क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार अवसरों से अवगत कराना तथा उन्हें प्रत्यक्ष चयन प्रक्रिया से जोड़ना था।

कार्यक्रम के दौरान बैंकिंग, एनबीएफसी एवं निवेश संस्थानों में रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव सहित विभिन्न पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को बताया गया कि चयनित अभ्यर्थियों को उन्नति फाउंडेशन द्वारा 35 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान किया जाएगा, जिसमें संचार कौशल, ग्राहक प्रबंधन, वित्तीय साक्षरता एवं व्यावहारिक कार्य अनुभव पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त 100 प्रतिशत प्लेसमेंट गारंटी प्रदान किए जाने की जानकारी ने छात्र–छात्राओं में विशेष उत्साह उत्पन्न किया।

इस प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 60 छात्र–छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की, जिनमें से 15 छात्र–छात्राओं का अंतिम रूप से चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न श्रेणियों में ₹18,000 से ₹35,000 प्रतिमाह तक का आकर्षक वेतनमान निर्धारित किया गया है, जिससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास एवं सकारात्मक सोच का संचार हुआ।

कार्यक्रम में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अमन चंद्रा,आईक्यूएसी समन्वयक प्रो. जितेन्द्र सिंह , जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो अरविंद शर्मा एवं प्लेसमेंट सेल समन्वयक डॉ. मनोज कुमार मिश्र की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त डॉ. स्मिता सिंह, डॉ. अवनीश मिश्र, डॉ. योगेन्द्र नाथ श्रीवास्तव सहित अनेक प्राध्यापकगण एवं श्री रोहित सिंह उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम उच्च शिक्षा और रोजगार के बीच की दूरी को कम करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं।

अंत में प्लेसमेंट सेल द्वारा उन्नति फाउंडेशन के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के रोजगारोन्मुख एवं कौशल विकास कार्यक्रमों के निरंतर आयोजन का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम छात्र–छात्राओं के लिए अत्यंत लाभकारी एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: