महाराष्ट्र लाइफस्टाइल

अखण्ड राजपुताना सेवासंघ 2 जून को मनाएगा अपना वार्षिकोत्सव

मुम्बई ,राजपूत समाज का सामाजिक संगठन अखण्ड राजपूताना सेवासंघ के तत्वावधान में रविवार ,2 जून को नई दिल्ली के बहादुर शाह जफर रोड स्थित प्यारेलाल भवन में संस्था का 4 था वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया है ।

शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित इस उत्सव में मुख्य अतिथि के रुप मे पूर्व केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत उपस्थित रहेंगे जबकि उत्तर प्रदेश के नोएडा से भाजपा विधायक एवं भाजपा महासचिव (उत्तर प्रदेश) पंकज सिंह प्रमुख अतिथि ,पश्चिम बंगाल के नवनिर्वाचित सॉसद अर्जुन सिंह अतिविष्ट अतिथि के रूप मे रहेगे।

समाज के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिनिधी मेहमान के रूप मे मंच पर विराजमान रहेगे जिसमे प्रमुख ज्ञान प्रकाश सिंह (चेयरमैन – मॉर्डन वी आर सिक्योरिटी) रिषी पाल चौहान (महानिदेशक जीवा आयुर्वेदा ),सत्यप्रकाश सिंह (वरिष्ठ अधिवक्ता – उच्चतम न्यायालय ),वरिष्ठ अभिनेता सुरेन्द्रपाल सिंह ,पूर्व अतिरिक्त सचिव ,भारत सरकार पी बी सिंह ,नगर रचना विभाग से सुधीर सिंह चौहान ,वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सिंह ,असिसटेंट कमॉडेट (बीएसएफ) मानवेन्द्र सिंह सिसोदिया रहेंगे ।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अखण्ड राजपुताना सेवासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर पी सिंह ने बताया कि पिछले करीब 2 महीने से उत्सव को यादगार बनाने की तैयारी हो रही है ।उन्होने आगे बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था पदाधिकारी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह दिल्ली अथक प्रयास कर रहे हैं ।श्री सिंह ने बताया कि संस्था का यह चौथा वार्षिकोत्सव है और मुम्बई महाराष्ट्र के बाद अब चूंकि संगठन का विस्तार गुजरात,राजस्थान, बिहार ,झारखंड,ओडिशा ,उत्तर प्रदेश और दिल्ली तक हुआ है इसी कारण इस वर्ष संस्था ने देश की राजधानी दिल्ली में वार्षिकोत्सव आयोजित करने का निर्णय किया है ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन के मुम्बई ,महाराष्ट्र ,पालघर ,उत्तर प्रदेश, बिहार ,दिल्ली ,ओडिसा, गुजरात ,राजस्थान,झारखंड के पार्टी पदाधिकारी जी जान से जुटे हैं ।उन्होने बताया कि वार्षिक उत्सव के दौरान राजपूत समाज के गणमान्य लोग अपने विचार रखेंगे और राजपूत समाज के विकास के आवश्यक रणनीति पर चर्चा होगी ।इसी के साथ संगठन को देशभर में विस्तार किये जाने पर भी विचार विमर्श किया जाएगा ।श्री सिंह ने बताया कि समारोह में देशभर से राजपूत समाज के जानेमाने लोग शामिल होंगे और अपने अपने राज्यों में राजपूत समाज की स्थिति से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि राजपूत समाज को एक मंच पर लाना संगठन का प्रमुख ध्येय है ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: