उत्तर प्रदेश जम्मू कश्मीर राजनीति लाइफस्टाइल

धारा 370 समाप्त, भारतीय नागरिक परिषद ने जताया हर्ष

Written by Reena Tripathi

धारा 370 समाप्त होने पर नागरिकों में हर्ष की लहर

ऐतिहासिक निर्णय हेतु प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को बधाई

लखनऊ ! भारतीय नागरिक परिषद के तत्वावधान में आज लखनऊ के नागरिकों में धारा 370 समाप्त किये जाने का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए हर्षोल्लास मनाया।

भारतीय नागरिक परिषद ने धारा 370 समाप्त करने को ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए इस हेतु भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि भारतीय नागरिक परिषद वर्षों से धारा 370 समाप्त करने की माँग करता रहा है। 23 जून को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भारतीय नागरिक परिषद ने लखनऊ की सड़कों पर जुलूस निकाल कर धारा 370 समाप्त करने की जोरदार माँग की थी।

भारतीय नागरिक परिषद के बैनर तले आज लखनऊ में हुए एक कार्यक्रम में भारतीय नागरिक परिषद के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री, संस्थापक न्यासी रमाकान्त दुबे, महामंत्री रीना त्रिपाठी तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारियों शैलेन्द्र दुबे, एच एन पाण्डेय, राजीव सिंह, प्रमोद शुक्ल,वाई एन उपाध्याय, प्रेमा जोशी, सुमन दुबे,निशा सिंह, अनिल सिंह, रमेश शुक्ला, राघवेन्द्र सिंह, शिव प्रकाश दीक्षित, सरोज सोनी, देवेन्द्र द्विवेदी, मो इलियास,एच एन मिश्र,सुधांशु मिश्र ने धारा 370 की समाप्ति को ऐतिहासिक बताते हुए कश्मीर में आतंकवाद की समस्या के समाधान हेतु, इसे उठाया गया एक बड़ा कदम बताया।

वक्ताओं ने कहा कि धारा 370 एवं आर्टिकल 35ए समाप्त होने के बाद अब कश्मीर में भारत का संविधान पूरी तरह लागू हो गया है और कश्मीर में अब कश्मीरी झण्डा नहीं रहेगा व केवल तिरंगा फहराया जायेगा। वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार 66 साल पहले कश्मीर की भारत में अखण्डता के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का एक देश मंे दो प्रधान-दो विधान-दो निशान नहीं चलेंगे नहीं चलेंगे का सपना साकार हो गया है। ध्यान रहे कि पहले कश्मीर में प्रधानमंत्री होता था जिसे 1965 में लाल बहादुर शास्त्री ने समाप्त कर मुख्यमंत्री कर दिया था। इस प्रकार लाल बहादुर शास्त्री ने दो प्रधान की व्यवस्था समाप्त की। किन्तु इसके बाद भी कश्मीर का विधान अलग था और कश्मीर का झण्डा अलग था। आज धारा 370 समाप्त होने के बाद कश्मीर का अलग विधान व झण्डा समाप्त हो गया है और कश्मीर पर अब भारत का संविधान पूरी तरह लागू है और कश्मीर मेें कोई अलग झण्डा न होकर केवल तिरंगा रहेगा।

भारतीय नागरिक परिषद के द्वारा आयोजित समारोह में हर्षोल्लास में आम नागरिकों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाये।

About the author

Reena Tripathi

(Reporter)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: