डीएम की बैठक से दस्तखत बनाकर गायब ग्राम पंचायत अधिकारी को डीएम ने किया सस्पेन्ड
बिना सूचना अनुपस्थित 09 अधिकारियों का डीएम ने रोका वेतन
प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा में डीएम ने अधिकारियों को किया आगाह, रूचि लेकर काम करें वरना कार्यवाही तय
गोण्डा ! डीएम की मीटिंग से बिना सूचना रहना जिले के 05 ग्राम पंचायत अधिकारियों तथा 04 ग्राम विकास अधिकारियों को महंगा पड़ गया वहीं मीटिंग में साइन बनाकर भाग जाने पर तत्काल प्रभाव से सस्पेन्ड कर दिया गया है। यह कार्यवाही डीएम डा0 नितिन बंसल ने जिला पंचायत हाॅल में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में की है।
जिलाधिकारी ने बुधवार को जिला स्तरीय अधिकारियो के साथ ही ग्राम पंचायत अधिकारियों व ग्राम विकास अधिकारियों को भी तलब किया हुआ था जिसमें 5 ग्राम पंचायत अधिकारी वन्दना वर्मा मनकापुर, उज्ज्वल यादव नवाबगंज, अरूण कुमार नवाबगंज, कुवंर विजय गौतम छपिया तथा शेष मणि पटेल वजीरगंज नदारद रहे। इसी प्रकार ग्राम विकास अधिकारी काजी शहनवाज हुसैन मनकापुर, श्ंाकर दयाल सिंह मनकापुर, अम्बरीश सिंह वंजीरगंज व सुशीला मिश्रा वजीरगंज अनुपस्थित मिलीं। डीएम ने अनुपस्थित सभी अधिकारियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकते हुए बिना उनकी अनुमति के किसी भी दशा में वेतन न निर्गत करने के आदेश दिए हैं। वहीं करनैलगंज की ग्राम पंचायत अधिकारी विजय लक्ष्मी सिंह उपस्थिति रजिस्टर में दस्तखत करके भाग गई। डीएम ने सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के आदेश सीडीओ को दिए हैं।
विकास कार्यों की संयुक्त बैठक में डीएम ने मुख्य रूप से स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, वृक्षारोपण, मिशन कायाकाल्प, आवास योजनाएं तथा कुकन्या योजना की समीक्षा की। डीएम ने मीटिंग में स्थानान्तरण के बाद चार्ज ने लेने व हीलाहवाली करने वाले ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दे दी है कि वे अगले दिन अपने-अपने नवीन तैनाती स्थलों पर चार्ज ले लें व पुरानी तैनाती वाले स्थल का चार्ज दे भी दें वरना कठोर कार्यवाही में कतई गुरेज नहीं किया जाएगा साथ ही विभागीय कार्यवाही भी होगी। मनरेगा में लापरवाही बरतने वाले ग्राम विकास व पंचायत अधिकारियों को भी चेतावनी दी गई है। डीएम ने स्पष्ट किया कि मनरेगा में बिल्ुकल रूचि ने लेने वाले ग्राम प्रधान व सचिव चिन्हित किए जाएं। इसके अलावा मनरेगा में सबसे ज्यादा धन खर्च वाली ग्राम पंचायतों की भी जांच कराई जाएगी। स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा में निर्देश दिए कि आगामी 15 अगस्त तक एलओबी का कार्य हर हाल में पूर्ण करा लिया जाए। वृक्षोरापण अभियान में ब्लाक व ग्राम पंचायतवार आवंटित लक्ष्य के अनुसार युद्धस्तर पर काम कराने तथा शत-प्रतिशत वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होने यह भी निर्देश दिए जिन ग्राम पंचायतों में गौ आश्रय केन्द्रों का निर्माण हो रहा है अथवा हो गया है, वहां के पंचायत सचिव स्वयं वहां जाएं और उनसे सम्बन्धित व्यवस्थाओं की देखरेख करें जिससे गौवंशों को संरक्षण शासन की मंशानुरूप हो सके। आवास योजना में भी तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में सीडीओ आशीष कुमार, पीडी सेवाराम चाौधरी, डीपीआरओ घनश्याम सागर, डीसी मनरेगा हरश्चिन्द्र प्रजापति सहित सभी बीडीओ, एडीओ पंचायत व ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।