लखनऊ ! राजाजीपुरम वार्ड संख्या 81 का कूड़ा घर अंडरपास के चौराहे पर वर्षों पुराने शिव मंदिर के बगल में बनाए जाने के विरोध में क्षेत्र के निवासियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है|
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर निगम द्वारा हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है मंदिर और उसके आसपास का स्थान सबसे स्वच्छ होना चाहिए था वही कूड़े घर निर्माण कर पवित्र स्थान को अपवित्र कर रहा हैं
जैसा की सर्वविदित है समय के साथ कूड़ा घरों में अंदर कूड़ा जाने से ज्यादा तादाद में बाहर फेंक दिया जाता है जो बदबू और गंदगी का अंबार बन जाता है| जहां केंद्र सरकार एक तरफ स्वच्छता अभियान चला रही है और कूड़े के निस्तारण हेतु शहर के बाहर प्लांट लगाए जाने की बात कही जा रही है, वहीं लखनऊ में रियासी इलाके में कूड़े घर का निर्माण करना तथा स्वच्छ और पवित्र स्थान को षड्यंत्र के तहत उसकी सुचिता को भंग करना क्या उचित हैI मंदिर के सामने कूड़ा घर के निर्माण से स्थानीय निवासियों में आक्रोश व्याप्त है रियासी इलाके में मुख्य मार्ग में ही कूड़ा घर निर्माण से जहां एक ओर वातावरण प्रदूषित होगा, वही आम जनता को भी बहुत सारी समस्याओं का सामना करना होगा ,जिस कारण स्थानीय लोग कूड़ा घर के निर्माण से अत्यंत चिंतित और आक्रोशित और इसे रियासी क्षेत्र से दूर निर्मित करने की मांग कर रहे हैं जिसके चलते कई बार नगर निगम में लिखित शिकायत की गई है !
इसी क्रम में विगत 26 अक्टूबर को स्थानीय लोगों द्वारा एक ज्ञापन महापौर लखनऊ को दिया गया,अपनी समस्याओं से अवगत कराया| मामले पर स्थानीय पार्षद राजीव कृष्ण त्रिपाठी राजाजीपुरम वार्ड 81 का कहना है कि स्थानीय व्यक्तियों की समस्या जायज हैं किंतु कूड़ा घर स्थान चयन कार्य नगर निगम द्वारा कराया जाता है और इस हेतु यह आपत्तिजनक चयन हुआ है क्योंकि सामने मंदिर प्राण जहां स्वच्छता और शुचिता और आस्था का केंद्र है वही कूड़ा घर पर्यावरण गंदगी और अस्वच्छता का केंद्र बनेगा अतः शीघ्र स्थान परिवर्तन किया जाए जिससे कि सामाजिक द्वेष की भावना उत्पन्न हो सके|
You must be logged in to post a comment.