मंदिर के सामने किया जा रहा था कूड़ा घर का निर्माण
लखनऊ ! मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया द्वारा सभी जोनल अधिकारी, अधिशासी अभियंता तथा सहायक अभियंता के साथ सेक्टर 81 राजाजीपुरम के निर्माणाधीन कूड़ा घर का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा पाया कि यह स्थान मंदिर के सामने, चौराहे के पास है जिससे यातायात व्यवस्था में भी बाधा उत्पन्न होती !
उनके द्वारा तत्काल निर्माण कार्य स्थगित करने का आदेश दिया गया। विदित हो कि स्थानीय निवासियों द्वारा 26 अक्टूबर को कूड़ा निर्माण के विरोध में ज्ञापन दिया गया था जिस के परिणाम स्वरूप लखनऊ की मेयर द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया । श्रीमती भाटिया व अधिकारियों द्वारा नए कूड़ा घर के निर्माण के लिए गोल चौराहे से ई ब्लॉक रोड पर कराए जाने हेतु जमीन को चिन्हित किया गया।उनके द्वारा कूड़ा निर्माण हेतु चिन्हित की गई जमीन पर स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है
स्थानीय निवासियों के बीच मेयर के इस फैसले से हर्ष की लहर दौड़ गई जिंदाबाद के नारे लगाने के साथ ही सभी स्थानीय निवासियों ने उनको धन्यवाद प्रेषित किया व आभार व्यक्त किया।
You must be logged in to post a comment.