विक्रम सिह
हल्द्वानी (उत्तराखंड) ! जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के क्रम में जनपद में राशनकार्डो का ऑनलाइन प्रक्रिया को सुचारू करने के लिए जनपद मे अनेकों स्थानों पर पूर्ति विभाग द्वारा शिविर लगाये जा रहे है। शिविरों मे लोगों द्वारा बढचढ कर अपने राशनकार्डा को ऑनलाइन कराया जा रहा है।
जानकारी देते हुये जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन ने बताया कि विकास खण्ड हल्द्वानी ग्रामीण क्षेत्र पूर्वी खेडा गौलापार में 350 राशन कार्ड प्रपत्र ऑनलाइन प्राप्त हुये जिसमे से 70 राशन कार्डा का ऑनलाइन रजिट्रेशन शिविर में किया गया शेष राशन कार्ड का रजिस्ट्रेशन कार्यालय में किया गया। हल्द्वानी शहरी क्षेत्र ढमुवांढुगां में 904 राशन कार्डो ऑनलाइन हेतु प्राप्त हुये जिसमें से 60 राशन कार्डो मौके पर निस्तारण किया गया शेष 848 प्रपत्रों का निस्तारण कार्यालय में किया गया विकास खण्ड भीमताल के न्याय पंचायत ज्योलीकोट में 188 राशन कार्डो ऑनलाइन जमा किये गये जिसमे से 25 राशन कार्ड का मौके पर ही निस्तारण किया गया शेष प्रपत्रों का निस्तारण कार्यालय में किया गया।
विकास खण्ड ओखलकाण्डा के न्याय पंचायत नाई में 428 राशन कार्डो के प्रपत्र प्राप्त हुये सभी प्रपत्रों का ऑनलाइन कार्यालय से कर दिया गया विकास खण्ड बेतालघाट के न्याय पंचायत गरमपानी के शिविर में 60 प्रपत्र प्राप्त हुये जिसमे से 22 प्रपत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया शेष प्रपत्र का ऑनलाइन कार्यालय मे किया गया विकास खण्ड रामनगर के न्याय पंचायत मालधनचौड में 313 राशन कार्डो के प्रपत्र 68 राशन कार्डो का मौके पर निस्तारण किया गया शेष राशन कार्डो का ऑनलाइन की कार्यवाही कार्यालय से की गई। शिविर में पूर्ति निरीक्षक रवि संनवाल, विजय चन्द्र जोशी, दर्शनानन्द,पुष्कर सिंह, दीप चन्द्र बेलवाल,गिरीश चन्द्र जोशी,राहुल डांगी, विनीत जोशी विकास अधिकारी पूनम सम्भल,सुरेश सिंह राणा, जगत सिंह द्वारा राशन कार्डो को ऑनलाइन किया गया।
