उत्तराखण्ड लाइफस्टाइल

60 प्रतिशत पानी की बचत करेगी नगर निगम की नई टोटी की नाज़िल

Written by Vaarta Desk

विक्रम सिह

हल्द्वानी (उत्तराखंड) ! मेडिकल कालेज सभागार में पानी की बचत करने के लिए जिला प्रशासन एवं नगर निगम की पहल पर मैक्स लाइफ कम्पनी द्वारा पानी की बचत सम्बन्धी नोजल की लाचिंग समारोह पूर्वक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिह रौतेला, अपर सचिव मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार डा0 सुखवीर सिह संधु तथा सचिव पेयजल अरविन्द सिह हृयांकी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम मे मैक्सलाइफ के वाइस चेयरमैन संजीव दीक्षित तथा प्रमुख दीपक खत्री ने कार्यक्रम मे मौजूद लोगां को मैक्सलाइफ द्वारा लॉन्च की गई पानी बचाने की नोजल (डिवाइस) वितरित की। इस डिवाइस की विशेषता है कि यह पानी की टोटी के आगे लगाने पर 60 प्रतिशत बचत करेंगी। टोटी से आने वाले बेहताशा पानी को रोकेगी तथा इससे पानी की बचत के साथ ही उसकी बरबादी भी रूकेगी।

इस अवसर पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिह रौतेला ने कहा मौजूदा दौर में भविष्य के लिए पानी की बचत आवश्यक हो गई है, देश के प्रधानमंत्री द्वारा जल संरक्षण एवं सम्बर्द्धन के लिए अनेकों योजनायें देशभर मे लागू की गई है जिसमे से जलशक्ति अभियान महत्वपूर्ण है। उत्तराखण्ड के जनपद नैनीताल का चयन इस योजना मे किये जाने के लिए उन्होने भारत सरकार को बधाई दी।

अपर सचिव भारत सरकार डा0 एसएस संधु ने अपने सम्बोधन मे कहा कि जल है तो कल है। इस बात को ध्यान में रखकर हमें पानी का कम से कम प्रयोग अपने जीवन मे करना चाहिए, और पानी की बरबादी को भी रोकना चाहिए, इसके साथ प्राकृतिक तौर पर वर्षा से बरबाद होने वाले संग्रहण करना चाहिए ताकि संग्रहीत जल का प्रयोग सिचाई आदि कार्यो मे हो सके। उन्होने घरों मे पानी की बचत के लिए मैक्सलाइफ कम्पनी द्वारा नोजल के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम में सिटी मजिस्टेट प्रत्युष सिह, अधिशासी अभियन्ता जलसंस्थान विशाल सक्सेना, संतोष कुमार उपाध्याय, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी एचएल गौतम, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, जिला युवा कल्याण अधिकारी दीप्ति जोशी, अधि0अभि0 सिचाई तरूण बंसल के अलावा मेडिकल कालेज की छात्र-छात्रायें एवं आंगबाडी कार्यकत्री मौजूद थे।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: