उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य

दिसंबर से फिर चलेगा मिशन इंद्रधनुष, पुरूष नसबंदी का भी होगा प्रचार प्रसार

Written by Reena Tripathi

कन्नौज। कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। बच्चों के टीकाकरण कार्य में तेजी लायें। लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नही की जायेगी। पुरूष नसबंदी पखवाड़े का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।

उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सघन मिशन इन्द्र धनुष अभियान एंव पुरूष नसबंदी पखवाडे़ से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुये संबंधित अधिकारियों को दिये।

उन्होनें कहा कि मिशन इन्द्र धनुष दिसम्बर 2019 से मार्च 2020 तक आयोजन किया जाना है।

बैठक में बताया गया कि जनपद में 7 ब्लाक चिन्हित किये गये है, जिसमें सरायमीरा, कन्नौज सिटी, जलालाबाद, तालग्राम, सौरिख, उमर्दा, छिबरामऊ में मिशन इन्द्र धनुष का आयोजन किया जायेगा। यह अभियान माह दिसम्बर 2019, जनवरी 2020, फरवरी, मार्च 2020 तक चलेगा तथा यह अभियान प्रत्येक चरण में 7 दिन चलाया जायेगा। अभियान सप्ताह में बुधवार, रविवार, शनिवार के दिवस को छोड़कर बाकी दिवसों में चलाया जायेगा तथा माह के प्रथम सोमवार से इस

अभियान प्रारम्भ किया जायेगा, जिसमें 2 वर्ष के बच्चों एंव गर्भवती महिलाओं के हेड आन सर्वे, किया जायेगा, जिसके आधार पर बच्चें एंव गर्भवती महिलाओं चिन्हित किया जायेगा। जिन बच्चों का टीकाकरण नही हुआ है या टीका लगने से वंचित रह गये है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की समस्त राजकीय एंव निजी चिकित्सा इकाइयों में पखवाड़े के दौरान तथा उसके पूर्व किये गये कार्यों की रिर्पोट एच0एम0आई0एस0 पोर्टल पर अपलोड किया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होनें यह भी निर्देश दिये कि परिवार नियोजन के सभी साधनों की उपलब्धता

सुनिश्चित की जाये तथा पुरूष नसबंदी सेवाओं को प्रोत्साहित किया जाये।

पुरूष नसबंदी पखवाड़ा के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु  बैनर, पोस्टर, पेन्टिग्स, तथा अन्य उपलब्ध प्रचार-प्रसार सामग्री का प्रदर्शन जनपद के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि आशा कार्यकर्ता के माध्यम से घर-घर परिवार नियोजन अस्थायी साधनों का वितरण करते हुये संबंधित द्वारा उसका अनुश्रवण किये जाने हेतु प्रोत्साहित करना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय एव सामाजिक सद्भाव समिति की आगामी 18 ज में होने वाली बैठक की तैयारियों का जायजा लेते हुये अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने विभाग से संबंधित बिन्दुओं को भलिभांती तैयार कर आगामी बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर सहित संबधित अधिकारी एंव चिकित्सक उपस्थित थे।

About the author

Reena Tripathi

(Reporter)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: