लखनऊ ! विकासखंड सरोजिनी नगर के यूपीएस माती में ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता खंड शिक्षा अधिकारी सरोजिनी नगर शिव नन्दन के निर्देशन में आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में प्राथमिक एव उच्च प्राथमिक की कबड्डी, खो खो, गोला फेक , चक्का फेक, लांग जम्प, दौड़ आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई, प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र बना रहा प्राथमिक विद्यालय बिरुरा का आकाश जिसने 100 मीटर और 50 मीटर की दौड़ में प्रतिभाग किया जिसमें उसने 50 मीटर में प्रथम और 100 मीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, प्रतियोगिता में प्रथम बार प्रतिभाग कर रहा आकाश अपनी शिक्षिका दीपांजलि के साथ प्रतिभाग करने पहुंचा था ! अन्य प्रतिभागियों में 50 मीटर दौड़ में कोमल प्राथमिक विद्यालय मौदा, 100 मीटर दौड़ में नंदिनी प्राथमिक विद्यालय दादुपुर, कबड्डी बालक एव बालिका में यूपीएस माती खो खो में प्राथमिक विद्यालय माती ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय दौड़ 100 मीटर एव 200 मीटरमें जीतू यूपीएस खटोला,सैन्य यूपीएस माती, कबड्डी बालक बालिका यूपीएस यूपीएस माती, खो खो यूपीएस में जैतीखेड़ा प्रथम स्थान पर रहे तथा प्राथमिक स्तरीय बालिका की व्यक्तिगत ट्रॉफी यूपीएस दादुपुर के नाम रही।
इसी प्रकार राष्ट्रीय एकांकी एव लोकनृत्य में यूपीएस बरौना प्रथम रहा।सफल आयोजन एव सर्वाधिक विजयी टीमो के कारण न्याय पंचायत चैंपियन शिप न्याय पंचायत माती श्रीमती पूनम त्रिपाठी को प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान माती श्रीमती संगीता अवस्थी, खंड शिक्षा अधिकारी सरोजिनी नगर , सहसमन्वयक गीता वर्मा, मनीषा बाजपेई, समस्त न्यायपंचायत समन्वयक, जिला व्यायाम शिक्षिका रीमा वर्मा के नेतृत्व में प्रतियोगियों सम्पन्न हुई ।
शिक्षिका रीना त्रिपाठी ने विजय पर न्याय पंचायत प्रतिनिधि के तौर पर बच्चो वा शिक्षकों क़ो बधाई दी । प्रतिभागी विद्यालय के शिक्षक एव बच्चे उत्साहजनक रूप से सक्रिय थें ।
You must be logged in to post a comment.